गुरुवार , मार्च 28 2024 | 05:38:01 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / अमेजन फैशन ने डिजाइनर ब्रांड रिवर लॉन्च किया
Amazon Fashion launches designer brand River

अमेजन फैशन ने डिजाइनर ब्रांड रिवर लॉन्च किया

बेंगलुरु। अमेजन फैशन (Amazon Fashion) ने डीबीएस लाइफस्टाइल एलएलपी (DBS Lifestyle LLP) के साथ मिलकर भारत में रिवर (brand River) को लॉन्च करने की घोषणा की। रिवर एक किफायती मल्टी-डिजाइनर ब्रांड है, जिसे भारत के सेलेब्रिटी डिजाइनर्स जेजे वाल्या, आशीष सोनी, मनीष अरोरा और सुनीत वर्मा ने मिलकर तैयार किया है। इसके तहत रोज पहने जाने और विशेष अवसरों के लिए रेडी टू वियर परिधानों की पेशकश की जाएगी। यह ब्रांड केवल अमेजन फैशन (Amazon Fashion) पर उपलब्ध कराया गया है।

999 रुपए से लेकर 9999 रुपए तक में उपलब्ध

डीबीएस लाइफस्टाइल (DBS Lifestyle) द्वारा बेचा जाने वाला ब्रांड रिवर (brand River) उपभोक्ताओं को अमेजन पर 999 रुपए से लेकर 9999 रुपए तक में उपलब्ध होगा। अमेजन फैशन इंडिया के डायरेक्टर (Director of amazon fashion india) (स्ट्रेट्जिक इनीशिएटिव) मयंक शिवम (Mayank Shivam) ने कहा कि इस लॉन्च के साथ टीयर-2 और 3 शहरों में उपभोक्ताओं की विशिष्ट और क्षेत्रीय रूप से विविध जरूरतों एवं मांग को पूरा करने के साथ ही अमेजन फुलफिल नेटवर्क के जरिए 100 प्रतिशत पिन कोड पर उपभोक्ताओं के लिए डिजाइनर परिधानों की उपलब्धता को सुलभ बनाने का प्रयास किया गया है।  इस लॉन्च के माध्यम से अमेजन विक्रेताओं के साथ ही साथ बुनकरों, कलाकारों और दस्तकारों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराता है, जो महामारी के कारण संकट में फंसी अर्थव्यवस्था को दोबारा विकास की पटरी पर लाने के लिए पर्दे के पीछे काम करने वाले असली हीरो हैं।

अमेजन इंडिया पर वांडरलस्ट स्टोर को लॉन्च

Check Also

वेस्टर्न डिजिटल ने सीसीटीवी स्टोरेज के फीचर्स के बारे में बताया

जयपुर, 27 फरवरी 2024 : सीसीटीवी एप्लीकेशंस के विकसित होते परिवेश में सिक्योरिटी के लिए पारंपरिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *