शुक्रवार , अप्रेल 19 2024 | 01:43:21 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / हस्कवरना 401 ट्विन्स बाइक्स इस साल हो सकती है भारत में लॉन्च
Haskavarna 401 Twins bikes may be launched in India this year

हस्कवरना 401 ट्विन्स बाइक्स इस साल हो सकती है भारत में लॉन्च

जयपुर। बाइक निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj auto) इस साल भारत में अपनी हस्कवरना स्वार्टपिलन 401 (Haskavarna Svartpillan 401) और विटपिलन 401 (Vitpilan 401) को लॉन्च करने वाली है। ताजा जानराकी के अनुसार इन दोनों ही बाइकों को संभवत: त्योहारी सीजन के दौरान या उसके ठीक बाद बाजार में लॉन्च किया जाएगा।

विटपिलन और स्वार्टपिलेन Price and features

आपको बता दें कि 2019 इंडिया बाइक वीक (India Bike week 2019) में लगभग एक साल पहले हस्कवरना की इन दोनों ही बाइकों को प्रदर्शित किया गया था। विटपिलन (Vitpilan 401) और स्वार्टपिलेन (Haskavarna Svartpillan 401) के 250 सीसी मॉडल का खुलासा होने के लगभग एक साल बाद इनको भारत में लॉन्च किया जा रहा है। बता दें कि हस्कवरना की ये 401 सीरीज की जुड़वा बाइक्स केटीएम 390 ड्यूक (KTM 390 Dukes) पर आधारित हैं। इनकी कीमत की बात करें तो कंपनी इन्हें केटीएम 390 ड्यूक के बराबर पर उतार सकती है। केटीएम 390 ड्यूक की कीमत 2.58 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।

ऊबर और बजाज ऑटो की साझेदारी

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *