शुक्रवार , अप्रेल 19 2024 | 05:53:26 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / मारुति सुजुकी की ईको ने दस साल पूरे किए
Maruti Suzuki Eeco completes ten years

मारुति सुजुकी की ईको ने दस साल पूरे किए

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की बहुउपयोगी वैन ईको (van Eeco) ने दस साल पूरे कर लिए हैं। एक दशक से भारतीय सड़कों पर सफलतापूर्वक दौड़ रही इस बहुउपयोगी वैन (van Eeco) की 7 लाख यूनिटें बिक चुकी हैं और यह वैन सेगमेंट में 90 प्रतिशत के बाजार अंश के साथ सबसे आगे है। व्यवहारिक एवं विशाल डिजाइन तथा शक्तिशाली प्रदर्शन के साथ मारुति सुजुकी ईको (Maruti Suzuki Eeco) एक दशक से देश के वैन सेगमेंट में अपना वर्चस्व बनाए हुए है।

Maruti Suzuki Eeco पेट्रोल 16.11 किमी का माइलेज

यह अपने शानदार माइलेज, श्रेणी में सर्वाधिक आराम, जगह, शक्ति एवं रखरखाव के कम खर्च के चलते वैन (Maruti Suzuki Eeco) सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ है। ईको व्यक्तिगत एवं व्यवसायिक जरूरतों को पूरा करती है। मारुति सुजुकी ईको में शक्तिशाली 1.2 लीटर पेट्रोल बीएस6 इंजन है, जो पेट्रोल वर्जन के लिए 16.11 किमी/लीटर का माइलेज एवं 54 किलोवॉट/6000 आरपीएम पॉवर तथा 98एनएम/3000आरपीएम टॉर्क उत्पन्न करता है।

Maruti Suzuki Eeco सीएनजी 20.88 किलोमीटर का माइलेज

सीएनजी के लिए यह 20.88 किलोमीटर/कि.ग्रा. का माइलेज एवं 46 किलोवॉट/6000 आरपीएम पॉवर तथा 85एनएम/3000आरपीएम टॉर्क उत्पन्न करता है। सुगम ड्राइव एवं कम मेंटेनेंस खर्च के साथ ईको खासकर ग्रामीण बाजारों में 68 प्रतिशत की शानदार वृद्धि कर रही है। ईको 12 वैरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें विभिन्न जरूरतों के लिए 5-सीटर, 7-सीटर, कार्गो एवं एंबुलेंस शामिल हैं। इसकी कीमत 3,80,800 रुपए है।

ऑल्टो लगातार 16वें साल सबसे बेहतर बिक्री वाली कार

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *