शनिवार , अप्रेल 20 2024 | 02:42:43 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / भारत में नोकिया 5.3 बिक्री के लिए उपलब्ध
Nokia 5.3 available for sale in India

भारत में नोकिया 5.3 बिक्री के लिए उपलब्ध

नई दिल्ली। नोकिया 5.3 (Nokia 5.3) में एआई-पॉवर्ड क्वाड कैमरा, क्वालकोम स्नैपड्रैगन 665 मोबाइल प्लेटफॉर्म एवं सिग्नेचर दो दिन की बैटरी लाइफ है। एआई पॉवर्ड क्वाड कैमरा परफेक्ट शॉट लेने में मदद करता है। नाइट मोड के चलते यह यह कम रोशनी में भी बेहतरीन पिक्चर्स लेता है। वाइड एंगल एवं मैक्रो लेंस क्लोजअप, विशाल दृश्य कैप्चर करने में मदद करते हैं।

Nokia 5.3 पर 16.6 सेमी स्क्रीन

इसकी 16.6 सेमी स्क्रीन के साथ आप नोकिया 5.3 (Nokia 5.3) पर पूरा दिन अपने पसंदीदा शो स्ट्रीम कर सकते हैं या फिर गेम्स खेल सकते हैं। नोकिया 5.3 (Nokia 5.3) में टिकाऊ एवं खूबसूरत नोर्डिक इंस्पायर्ड डिजाइन है। यह एंड्रॉयड10 (Android 10) के साथ आता है तथा एक समर्पित बटन द्वारा फैंस को गूगल असिस्टैंट की तीव्र एक्सेस प्रदान करता है।

Nokia 5.3 फोन 4/64GB और 6/64GB Price and features

एचएमडी ग्लोबल के वाइस प्रेसिडेंट सनमीत सिंह ने कहा कि नोकिया 5.3 (Nokia 5.3) के साथ हम फैंस को एक मजबूत डिवाइस देना चाहते थे, जिसके माध्यम से वो अलग तरीके से कंटेंट का निर्माण कर सकें व उसका आनंद ले सकें। इसमें एआई-पॉवर्ड क्वाड कैमरा है। यह स्नैपड्रैगन 665 मोबाइल प्लेटफॉर्म पर बनाए पहला नोकिया फोन है। नोकिया 5.3 (Nokia 5.3) दो साल तक एंड्रॉयड अपग्रेड्स एवं तीन साल तक मासिक सिक्योरिटी अपडेट्स के साथ आएगा। यह एंड्रॉयड 11 एवं उसके बाद के सॉफ्टवेयर के लिए तैयार है। नोकिया 5.3 दो वैरियंट जीबी 4/64जीबी (Nokia 5.3 4/64GB) और 6/64जीबी रैम (Nokia 5.3 6/64GB) में क्रमश: 13,999 रुपए और 15,499 रुपए में मिलेगा।

नोकिया के चार नए फोन लॉन्च

Check Also

ओला ने भारत ईवी फेस्ट की घोषणा की, त्योहारों के लिये आकर्षक ऑफर पेश किए

यह भारत का सबसे बड़ा टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) एक्सचेंज प्रोग्राम हैग्रा, ग्राहकों को 24,500 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *