शुक्रवार , मार्च 29 2024 | 11:18:51 AM
Breaking News
Home / बाजार / Yes Bank के बोर्ड से SBI के नॉमिनी डायरेक्टर का इस्तीफा
SBI's nominee director resigns from Yes Bank's board

Yes Bank के बोर्ड से SBI के नॉमिनी डायरेक्टर का इस्तीफा

जयपुर। यस बैंक (Yes Bank) ने बुधवार बताया कि भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India – SBI) के मनोनीत डायरेक्टर (nominee director) स्वामीनाथन जानकीरमन (Swaminathan Janakiraman) ने बैंक के बोर्ड से 28 अक्टूबर 2020 को इस्तीफा दे दिया है। यस बैंक ने रेगुलेटरी फाइलिंग (regulatory filing) में कहा है कि जानकीरमन की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि SBI जल्द उनकी जगह पर नए डायरेक्टर को मनोनीत (nominate) करेगा। फाइलिंग में दी गई जानकारी में कहा गया है कि 28 अक्टूबर से ही जानकीरमन का इस्तीफा प्रभावी हो गया है।

नए निदेशक को नॉमिनेट करेगा

जानकीरमन ने यस बैंक के MD और CEO प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) को लिखे गए पत्र में कहा है कि मैं मनोनीत निदेशक (nominee director) के रूप में यस बैंक के बोर्ड ऑफ डायेक्टर्स (board of directors- निदेशक मंडल) से इस्तीफा देना चाहता हूं। यह 28 अक्टूबर से प्रभावी है। SBI जल्द ही मेरी जगह पर किए नए निदेशक को नॉमिनेट (nominate) करेगा। उन्होंने आगे लिखा है कि अनरोध है कि इस लेटर को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के सामने रखा जाए। जानकीरमन के इस इस्तीफे के बाद यस बैंक के बोर्ड में MD और CEO प्रशांत कुमार और नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन सुनील मेहता सहित 6 लोग बचे हैं।

Check Also

वरेनियम क्लाउड लिमिटेड का रु. 49.46 करोड़ का राइट्स इश्यू 28 सितंबर, 2023 को खुलेगा

राइट्स इश्यू की कीमत रु. 123 प्रति शेयर है; राइट्स इश्यू 4 अक्टूबर, 2023 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *