शनिवार , अप्रेल 20 2024 | 03:36:04 PM
Breaking News
Home / बाजार / sensex 1100 प्वाइंट लुढ़का, 6 दिन में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूबे
Sensex falls over 1,100 points, investors lost Rs 10 lakh crore in 6 days

sensex 1100 प्वाइंट लुढ़का, 6 दिन में निवेशकों के 10 लाख करोड़ रुपये डूबे

मुंबई। अमेरिकी और यूरोपीय बाजारों में आई भारी बिकवाली की वजह से वीकली एक्सपायरी (Weekly Expiry) के दिन यानि गुरुवार को कारोबार के अंत में शेयर बाजार (Share Market) में भारी गिरावट के साथ कारोबार दर्ज किया गया. आंकड़ों के मुताबिक 4 अगस्त 2020 के बाद निफ्टी 11,000 के नीचे लुढ़का है. आज के कारोबार में निफ्टी के ज्यादातर शेयरों में गिरावट दर्ज की गई. जानकारों का कहना है कि पिछले 6 दिन में निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं.

1,114.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ बंद हुआ सेंसेक्स

आज कारोबार के अंत में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 1,114.82 प्वाइंट की भारी गिरावट के साथ 36,553.60 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 326.30 प्वाइंट की गिरावट के साथ 10,805.55 के स्तर पर बंद हुआ.

निफटी भी गिरा

आज शुरुआती कारोबार में BSE का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (Sensex) 386.24 प्वाइंट की गिरावट के साथ 37,282.18 के स्तर पर खुला था. वहीं NSE का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी (Nifty) 120.85 प्वाइंट की कमजोरी के साथ 11,011 के भाव पर खुला था.

आज किन शेयरों में रही तेजी-मंदी

आज कारोबार के अंत में इंडियाबुल्स हाउसिंग, इंडसइंड बैंक, अशोक लीलैंड, इंटरग्लोब एविएशन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, टाटा मोटर्स, जिंदल स्टील, बजाज फाइनेंस, केनरा बैंक, टाटा पावर, फेडरल बैंक, आरबीएल बैंक, एनएमडीसी, एलएंडटी फाइनेंस, ग्रासिम, अंबुजा सीमेंट्स, टीसीएस, नाल्को, मदरसनसुमी, भेल, यूपीएल, टेक महिंद्रा, पीवीआर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टाटा स्टील, टाटा केमिकल्स, एस्कार्ट्स, आईओसी, यूनाइटेड ब्रेवरीज, बंधन बैंक, इंफोसिस, अपोलो टायर्स, एसीसी, पीवीआर और पावर फाइनेंस गिरावट के साथ बंद हुए.

मालामाल होने का मौका, लॉन्च हो रहे हैं दो शानदार IPO

Check Also

वरेनियम क्लाउड लिमिटेड का रु. 49.46 करोड़ का राइट्स इश्यू 28 सितंबर, 2023 को खुलेगा

राइट्स इश्यू की कीमत रु. 123 प्रति शेयर है; राइट्स इश्यू 4 अक्टूबर, 2023 को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *