गुरुवार , अप्रेल 25 2024 | 02:02:52 PM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / जून में सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री 47.8 प्रतिशत बढ़कर 15200 इकाई रही
Sonalika Tractors sales were up 47.8 percent at 15200 units in June

जून में सोनालिका ट्रैक्टर्स की बिक्री 47.8 प्रतिशत बढ़कर 15200 इकाई रही

जयपुर। भारत के सबसे बड़े ट्रैक्टर निर्माताओं में से एक सोनालिका ट्रैक्टर (Sonalika Tractors) ने 2 जुलाई को कहा कि जून महीने में उसकी कुल ट्रैक्टरों की बिक्री 47.8% बढ़कर 15,200 इकाई रही. इसके अलावा कंपनी ने एक और बयान में कहा कि उसने विगत वर्ष इसी महीने में 10,286 ट्रैक्टर बेचे थे. वहीं, ट्रैक्टर की घरेलू बिक्री जून,2019 में 8,827 इकाइयों की तुलना में जून,2020 में 13,691 इकाई रही. यानी इसमें 55.1 प्रतिशत की वृद्धि हुई.

 ट्रैक्टर का निर्यात 3.4 प्रतिशत बढा

कंपनी ने आगे कहा कि समीक्षाधीन महीने के दौरान ट्रैक्टर (Sonalika Tractors Export) का निर्यात 3.4 प्रतिशत बढ़कर 1,509 इकाई रहा. जबकि पिछले साल के जून महीने में 1,459 इकाइयों का निर्यात हुआ था. रमन मित्तल, कार्यकारी निदेशक, सोनालिका समूह के अनुसार, इस साल की पहली तिमाही की शुरुआत जब पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, कंपनी ने बिक्री में गिरावट से बचने के लिए अपने सभी प्रयासों को लगाने का फैसला किया था. कंपनी ने अप्रैल से जून तिमाही में 5% की समग्र मात्रा में वृद्धि दर्ज की, जो उद्योग में सबसे अधिक है.

लॉकडाउन के दौरान नए उत्पादों की श्रृंखला लॉन्च

मित्तल ने आगे कहा, “हमारा ध्यान नए उत्पाद को बनाए रखने, विकसित करने और लॉन्च करने के लिए कोविड -19 के समय के दौरान जारी रहा. हमारे पास नए उत्पादों की एक श्रृंखला थी जो इस अवधि के दौरान लॉन्च की गई थी, जिन्होंने किसानों को अपनी उत्पादकता बढ़ाने में मदद की है, जो हमारे ट्रैक्टरों के लिए मात्रा में वृद्धि को दर्शाता है.”

Check Also

हीरो मोटोकॉर्प ने 100 डीलरशिप्‍स पर 1,000 हार्ले डेविडसन X440 की बिक्री की

नई दिल्ली : दुनिया में मोटरसाइकिल और स्कूटर के सबसे बड़े निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *