₹7 प्रति शेयर डिविडेंड की सिफारिश, भविष्य में विस्तार की मजबूत योजनाएं
अहमदाबाद: भारत की अग्रणी पशु स्वास्थ्य और वैक्सीन निर्माता कंपनी हेस्टर बायोसाइंस लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2024-25 में ₹28.83 करोड़ का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है, जो पिछले वित्त वर्ष ₹21.17 करोड़ के मुकाबले 36% की वृद्धि दर्शाता है।
कंपनी की कुल आय ₹311.10 करोड़ रही। बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर ₹10 पर ₹7 (70%) का डिविडेंड देने की सिफारिश की है।
स्टैंडअलोन प्रदर्शन भी रहा दमदार
वित्त वर्ष 2025 में डिवीजनल उत्पादों की बिक्री में 12% और Q4 में 5% की वृद्धि हुई। सालाना नेट प्रॉफिट में 17% की वृद्धि, जबकि चौथी तिमाही में यह वृद्धि 30% से अधिक दर्ज की गई।
भविष्य की योजनाएं
हेस्टर ने परिचालन अनुशासन को मजबूत बनाए रखने के साथ सभी प्रमुख क्षेत्रों में उपस्थिति बढ़ाने का रोडमैप तैयार किया है। कंपनी एवियन इन्फ्लुएंजा वैक्सीन के लॉन्च की तैयारी में है और पोल्ट्री हेल्थकेयर डिवीजन में फ़ीड सप्लीमेंट्स और कीटनाशकों के पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है, जिससे नए घरेलू और निर्यात अवसर बनेंगे।
एनिमल डिवीजन में भी पोषण और चिकित्सीय उत्पादों की रेंज बढ़ाकर बाजार हिस्सेदारी मजबूत करने का लक्ष्य है। साथ ही प्रोडक्ट डेवलपमेंट, सप्लाई चेन दक्षता और ग्राहक जुड़ाव पर निवेश जारी रहेगा।
अंतरराष्ट्रीय विस्तार पर जोर
हेस्टर अफ्रीका और नेपाल में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहा है।
- हेस्टर नेपाल ने FY25 में ₹1.20 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया, जो एलएसडी वैक्सीन की इंटरनेशनल टेंडर आपूर्ति और पोल्ट्री वैक्सीन की घरेलू मांग से संभव हुआ।
- हेस्टर अफ्रीका ने अपने नुकसान को कम कर FY24 के ₹18.30 करोड़ से FY25 में ₹10.27 करोड़ पर ला दिया। पीपीआर और सीबीपीपी वैक्सीन आपूर्ति के लिए टेंडर जीतना और मजबूत बिक्री इसमें सहायक रही।
हेस्टर का लक्ष्य है अफ्रीका और अन्य उभरते बाजारों में अपनी उपस्थिति को और सशक्त बनाना, जिससे वह वैश्विक पशु स्वास्थ्य क्षेत्र में नेतृत्व की ओर बढ़ सके।