मंगलवार, मई 06 2025 | 04:43:45 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / इमार्टिकस लर्निंग ने लॉन्च किया नया FRM प्रोग्राम, पास एश्योरेंस के साथ जोखिम प्रबंधन में करियर बनाने का सुनहरा अवसर

इमार्टिकस लर्निंग ने लॉन्च किया नया FRM प्रोग्राम, पास एश्योरेंस के साथ जोखिम प्रबंधन में करियर बनाने का सुनहरा अवसर

मुंबई. भारत की प्रमुख प्रोफेशनल एजुकेशन कंपनियों (Top professional education companies in India) में से एक इमार्टिकस लर्निंग ने आज फाइनेंशियल रिस्क मैनेजर (FRM) प्रोग्राम लॉन्च किया है। यह कार्यक्रम फाइनेंस प्रोफेशनल्स और जोखिम प्रबंधन के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों को जोखिम मूल्यांकन, वित्तीय बाजारों और रिस्क मॉडलिंग जैसे आवश्यक कौशलों से लैस करेगा। कार्यक्रम Global Association of Risk Professionals (GARP) द्वारा निर्धारित FRM पार्ट I और II के सिलेबस को कवर करता है।

 

जोखिम प्रबंधन आज वित्तीय संस्थानों की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक बन गया है। इसी को ध्यान में रखते हुए, यह प्रोग्राम प्रतिभागियों को ग्लोबली मान्यता प्राप्त GARP की FRM सर्टिफिकेशन के लिए तैयार करता है, जो उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त प्रदान करेगा। अनुमान के अनुसार, वित्तीय सेवाओं में जोखिम प्रबंधन तकनीक पर वैश्विक खर्च 2026 तक $148 बिलियन तक पहुंचने की संभावना है, जो 2023 में $109.8 बिलियन था।

 

इमार्टिकस लर्निंग को GARP द्वारा आधिकारिक रूप से अनुमोदन प्राप्त है और अब यह भारत की पहली और एकमात्र संस्था बन गई है जो CMA USA, ACCA UK, CPA USA, CFA, और FRM जैसे पांच वैश्विक वित्तीय प्रमाणपत्रों के लिए स्वीकृत तैयारी भागीदार है। यह प्रोग्राम बैंकिंग, कंसल्टिंग, फिनटेक और वित्तीय सेवाओं में करियर बनाने वाले पेशेवरों के लिए अत्यंत लाभकारी है।

 

इस कार्यक्रम की खास बात है Pass Assurance, जिसके तहत छात्रों को तब तक सहयोग मिलेगा जब तक वे परीक्षा पास नहीं कर लेते। इसमें लाइव ऑनलाइन क्लासेस, इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स से मेंटरशिप, करियर बूटकैम्प, मॉक टेस्ट, और डाउट-क्लियरिंग सेशन्स शामिल हैं।

 

इमार्टिकस लर्निंग के संस्थापक और सीईओ निखिल बारशिकार ने कहा: “आज के जटिल वित्तीय माहौल में, दुनिया भर में कुशल जोखिम प्रबंधन पेशेवरों की भारी मांग है। हमारा FRM प्रोग्राम छात्रों को न केवल परीक्षा के लिए तैयार करेगा, बल्कि उन्हें उद्योग के लिए भी पूरी तरह से तैयार करेगा।”

 

इस कोर्स से छात्र Risk Analyst, Credit Risk Specialist और Market Risk Analyst जैसे उच्च मांग वाले पदों के लिए योग्य बनेंगे और बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, कंसल्टिंग व फिनटेक क्षेत्रों में बेहतर करियर के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

Check Also

स्विट्रस का वैश्विक विस्तार: जर्मनी में शाखा खोलने वाला पहला भारतीय टूर ऑपरेटर

त्रिशूर. भारत के सबसे तेजी से उभरते हुए यूरोपीय ट्रैवल ब्रांड स्विट्रस हॉलीडेज़ (European travel …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *