19 सितम्बर से 21 सितंबर तक 6 पारियों में होगा परीक्षा का आयोजन – जयपुर जिले में करीब 4.5 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल – कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने तैयारियों को दिया अंतिम रूप
जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा चतुर्थ श्रेणी सीधी भर्ती परीक्षा— 2024 जयपुर के 204 परीक्षा केंद्रों पर 19 सितंबर से 21 सितंबर तक प्रतिदिन दो पारियों में आयोजित होगी। जयपुर जिले में 6 पारियों में चार लाख 50 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। 19 से 21 सितंबर को प्रथम पारी की परीक्षा प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक आयोजित होगी। 19 सितम्बर से 21 सितंबर, को आयोजित परीक्षा में अलग-अलग पारियों में प्रति पारी लगभग 75,000 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलेक्ट्रेट के कमरा नम्बर 116 में जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 21 सितंबर तक प्रातः 7:30 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रति पारी 103 उप समन्वयक एवं 39 उड़नदस्तों की नियुक्ति की गई है।
जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। उक्त नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केन्दों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
कलक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया है। जिला कलक्टर द्वारा परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
परीक्षा दिवस को परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान निरीक्षण एवं जांच हेतु 39 उड़नदस्ता दलों का गठन किया गया है। कोई भी डमी कैंडिडेट के शामिल होने या नकल संबंधी सूचना मिलने पर तुरंत जिला प्रशासन को सूचित कराने के लिए संबंधितों को निर्देशित किया गया है।
राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (भर्ती के अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2022 एवं संशोधन अधिनियम, 2023 के अंतर्गत 10 लाख से 10 करोड़ तक जुर्माना एवं 10 वर्ष से आजीवन कारावास की सजा के प्रावधान हैं। ये प्रावधान न केवल अभ्यर्थियों पर, बल्कि परीक्षा आयोजन से जुड़े सभी स्टाफ एवं कर्मचारियों पर भी लागू होते हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 02-02 वीडियोग्राफर नियुक्त होंगे तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सीसीटीवी (प्रत्येक परीक्षा कक्ष, केंद्राधीक्षक के कक्ष में एवं मुख्य द्वार पर) कैमरे भी लगाए जाएंगे।
परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों का प्रवेश प्रत्येक पारी की परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 01 घंटा पूर्व बंद कर दिया जाएगा। बोर्ड द्वारा परीक्षार्थियों को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र एवं प्रवेश पत्र लेकर उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है।
जिला प्रशासन द्वारा परीक्षार्थियों से समय का विशेष ध्यान रखने की अपील की गई है। परीक्षार्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र पर प्रथम पारी के लिए प्रातः 8 बजे से पहले एवं द्वितीय पारी के लिए दोपहर 1 बजे से पहले पहुंच जाएं। प्रातः 9 बजे तथा द्वितीय पारी के लिए दोपहर 2 बजे के पश्चात किसी भी हालत में परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा।