रविवार, अगस्त 03 2025 | 10:32:15 PM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / दालों का आयात 31 अक्टूबर तक ही करना होगा, केंद्र सरकार ने मिलों की मांग ठुकराई

दालों का आयात 31 अक्टूबर तक ही करना होगा, केंद्र सरकार ने मिलों की मांग ठुकराई

जयपुर। खरीफ सीजन की दालों की आवक का देखते हुए दाल मिलों की दलहन आयात की समय सीमा बढ़ाने की मांग केंद्र सरकार ठुकरा दी है। इसलिए मिलर्स को अरहर, मूंग, उड़द और मटर का आयात 31 अक्टूबर 2019 तक ही करना पड़ेगा। विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार मिलों को तय कोटे के अनुसार दालों का आयात 31 अक्टूबर 2019 तक ही करना होगा। केंद्र सरकार ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए 4 लाख टन अरहर, डेढ़ लाख टन मूंग, डेढ़ लाख टन उड़द तथा डेढ़ लाख टन मटर के आयात की अनुमति दी हुई है। खरीफ दालों की आवक अक्टूबर में शुरू होती है, इसलिए दालों के आयात की अनुमति 31 अक्टूबर 2019 तक ही है। चना और मसूर के आयात पर आयात शुल्क लगा हुआ है।

एमएसपी से नीचे बिक रही हैं दालें

उत्पादक मंडियों में दालों के भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे बने हुए हैं जबकि अक्टूबर में खरीफ सीजन की उड़द और मूंग की आवक शुरू होगी, जिससे कीमतों में और गिरावट का अनुमान है। कर्नाटक की गुलबर्गा मंडी के दलहन कारोबारी चंद्रशेखर ने बताया कि मंडी में नई उड़द के भाव 5,500 से 5,600 रुपये प्रति क्विंटल और अरहर के 5,600 रुपये प्रति क्विंटल हैं। केंद्र सरकार ने खरीफ विपणन सीजन 2019-20 के लिए उड़द का एमएसपी 5,700 रुपये और अरहर का 5,800 रुपये प्रति क्विंटल तय किया हुआ है। मूंग का एमएसपी 7,050 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि राजस्थान की मंडियों में मूंग 6,200 से 6,300 रुपये प्रति बिक रही है। मसूर का समर्थन मूल्य 4,475 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि मसूर के भाव मंडियों में 4,000 से 4,100 रुपये प्रति क्विंटल है।

अक्टूबर तक अरहर का आयात तय मात्रा से कम होने के आसार

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2019-20 के पहले चार महीने, अप्रैल से जुलाई के दौरान अरहर का 51,711 टन, मसूर का 2.47 लाख टन और मटर का 2.81 लाख टन का आयात हुआ है। दिल्ली की लारेंस रोड मंडी के दलहन कारोबारी राधाकिशन गुप्ता ने बताया कि मद्रास हाईकोर्ट ने आयातकों को स्टे आर्डर दे दिया था, जिस कारण मटर का आयात तय मात्रा से ज्यादा हो चुका है। उन्होंने बताया कि अरहर का आयात 4 लाख टन करने की अनुमति है। इसमें से जुलाई अंत तक 51,711 टन का ही आयात हुआ है ऐसे में अक्टूबर के आखिर तक कुल आयात तय मात्रा से कम ही होगा। उन्होंने बताया कि आयातित लेमन अरहर का भाव चेन्नई में 4,800 रुपये और उड़द एफएक्यू का भाव 4,600 रुपये तथा एसक्यू का भाव 5,900 रुपये प्रति क्विंटल है।

https://www.corporatepostnews.com/sowing-of-kharif-crops-improved-paddy-planting-2-79-behind/ खरीफ फसलों की बुआई में आया सुधार, धान की रोपाई 2.79 फीसदी पीछे

Check Also

श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने लॉन्च किए नई पीढ़ी के 5 क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली: डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के प्रभाग श्रीराम फार्म सोल्युशन्स ने फसलों की सुरक्षा एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *