जयपुर। एंटरटेनमेंट कंपनी ‘डिज्नी’ (Disney) कथित रूप से डीटीएच सेवा प्रदाता कंपनी ‘टाटा स्काई’ (Tata Sky) में अपनी हिस्सेदारी बेचने के बारे में विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी यह हिस्सेदारी इसलिए बेचना चाह रही है क्योंकि इसके पास दुनिया के किसी भी हिस्से में डिस्ट्रीब्यूशन प्लेटफॉर्म्स जैसे केबल और डायरेक्ट टू होम सर्विसेज में हिस्सेदारी नहीं है और न ही यह इसके मुख्य बिजनेस का हिस्सा है।
Tata Sky में 20 प्रतिशत प्रत्यक्ष और 9.8 प्रतिशत अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी
बताया जाता है कि फॉक्स के अधिग्रहण के बाद डिज्नी की टाटा स्काई (Tata Sky) में 20 प्रतिशत प्रत्यक्ष और 9.8 प्रतिशत अप्रत्यक्ष हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी की बदौलत कंपनी को टाटा स्काई (Tata Sky) के बोर्ड में दो सीट मिली हैं, जिनमें से एक स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन उदय शंकर के पास है।
दूरसंचार कंपनियों को एजीआर का बकाया चुकाने के लिए दिया 10 साल का समय
 Corporate Post News
Corporate Post News 
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					