नई दिल्ली। अग्रणी फैब्रिक केयर ब्रांड पीएंडजी (P&G) के टाइड (Tide) ने हाल ही में अपने मौजूदा प्रोडक्ट्स के एक नए संयोजन के रूप में टाइड फ्रेश एंड क्लीन को लॉन्च किया है। यह नया और क्रांतिकारी उत्पाद 3 इन 1 फायदे देता है, यह कपड़ों के जिद्दी मैल से लड़ता है, धोने के बाद एक उत्कृष्ट ताजगी प्रदान करता है, साथ ही यह बजट के अनुकूल भी है, क्योंकि इसके एक किलो पैक की कीमत सिर्फ 69 रुपए है।
नारंगी के बजाय टाइड पैक पीले रंग के पैक
यह भी पहली बार है जब नारंगी के बजाय टाइड पैक पीले रंग के पैक में होगा। टाइड ने इस नए वैरिएंट को अभिनेता संजय मिश्रा (Sanjay Mishra) और अभिनेत्री आयशा रजा (Actress Ayesha Raza) अभिनीत एक ब्रांड फिल्म के साथ लॉन्च किया। प्रोडक्ट को सीमित बाजारों में लॉन्च किया गया है और यह दो साइज में उपलब्ध होगा। 500 ग्राम 35 रुपए में और एक किलो 69 रुपए में उपलब्ध होगा।
Corporate Post News