जयपुर। राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर मंगलवार को शासन सचिवालय में अतिरिक्त मुख्य सचिव, उद्योग वीनू गुप्ता ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि भी दी।
उल्लेखनीय है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म तिथि 31 अक्टूबर को देश भर मे राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
इस अवसर पर कार्मिक विभाग के प्रमुख शासन सचिव हेमंत गेरा, गृह विभाग के प्रमुख शासन सचिव आनंद कुमार, प्रशासनिक सुधार विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता,सचिवालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष सीताराम चौधरी सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Corporate Post News