रविवार, मई 25 2025 | 10:30:59 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने FY 2024-25 के लिए रु. 82.44 करोड रुपये का नेट प्रोफिट दर्ज किया

लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड ने FY 2024-25 के लिए रु. 82.44 करोड रुपये का नेट प्रोफिट दर्ज किया

EBITDA 123.97 करोड़ और रु. 645.71 करोड़ की कुल आय दर्ज की है, कंपनी ने FY 2024-25 के लीए 18%, प्रति शेर रू. 1.80 के डिविडन्ड की घोषणा की है, Q4 FY25 में नेट प्रोफिट 11.62 करोड़ रुपये दर्ज किया गया, EBITDA 19.84 करोड़ रुपये और कुल आय 161.30 करोड़ रुपये रही, FII ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी मार्च 2024 के 3.93% से बढ़ाकर मार्च 2025 तक 5.0% कर दी है, कंपनी ने वित्त वर्ष 26 के लिए 750 करोड़ रुपये का रेवन्यु टार्गेट रखा है।

 

Gujarat. भारत की अग्रणी हेल्थ केर कंपनियों में से एक लिंकन फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (Lincoln Pharmaceuticals Limited ) ने मार्च 2025 में समाप्त हुए वित्त वर्ष 2025 के लीए रू.82.44 करोड का स्टेन्डालोन नेट प्रोफिट दर्ज कीया है। FY25 के टोटल ओपरेशन्स की ईन्कम की बात करे तो उनको कुल रू.645.71 करोड की आय हुई थी। जो FY24 वर्ष की समान अवधि की कुल आय से अधिक है। पिछले साल वित्त वर्ष 24 में उन्होंने 614.97 करोड़ रुपये का कुल रेवन्यु दर्ज किया था। कंपनी ने FY25 में रू. 123.97 का EBITDA दर्ज किया। वित्त वर्ष 2025 के लिए ईपीएस रु. 41.11 प्रति शेयर था। कंपनी ने वित्तिय वर्ष 2024-25 के लीए रू.10 प्रति शेर की फेस वेल्यु पर 18%, रु. 1.80 प्रति शेयर का लाभांश अनुशंसित किया गया है।

 

कंपनी ने मार्च 2025 में समाप्त हुए वित्तिय वर्ष के लीए टेक्स से पहले रू. 109.19 करोड का प्रोफिट दर्ज किआ। FII ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ाई है, जो मार्च 2024 में 3.93% से बढ़कर 31 मार्च 2025 तक 5% हो गई है। स्पष्ट विकास रणनीति के साथ, कंपनी का FY26 के लीए रेवन्यु टार्गेट रू.750 करोड का है।

 

Q4 और FY25 के परफोर्मन्स पर लिंकन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड के मेनेजिंग डिरेक्टर मि. महेन्द्र पटेल ने कहा की लिंकन फार्मास्यूटिकल्स ने अपनी स्थिरता बनाए रखी है और वित्त वर्ष 2013 से वित्त वर्ष 2024 तक प्रोफिट में वृद्धि दर्ज की है। यह हमारी मजबूत व्यावसायिक बुनियादी सिद्धांत और कार्यान्वयन क्षमताओं का प्रमाण है। हमारी कंपनी नेट डेब्ट – फ्री होने के लिए प्रतिबद्ध है और घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में रणनीतिक उत्पाद लॉन्च करके अपनी बाजार उपस्थिति को और मजबूत कर रही है। हम आगे बढ़ते हुए अपनी वृद्धि में उल्लेखनीय सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। परिचालन उत्कृष्टता और भौगोलिक विस्तार पर स्पष्ट ध्यान केंद्रित करते हुए, हम वित्तिय वर्ष 26 तक हमारे रू.750 करोड की आय का टार्गेट प्राप्त करने की अच्छी स्थिति में है।

 

हाईलाईट्सः Q4 FY25 रिझल्ट्स

मार्च 2025 में समाप्त हुए क्वार्टर में कंपनी ने स्टेन्डालोन नेट प्रोफिट 11.62 करोड रूपिये का दर्ज कीया था। ईसके साथ ही 19.84 करोड रूपिये का EBITDA ओर ओपरेशन्स से टोटल 161.30 करोड की ईन्कम दर्ज की थी। Q4FY25 के लीए EPS प्रति शेर रू. 5.78 था।

 

कंपनी की विकास रणनीति वर्तमान में वैश्विक उपस्थिति बढ़ाने पर केंद्रित है। इसके लिए वे निर्यात के लिए नए उत्पादों का पंजीकरण कर रहे हैं, बाजार में उपस्थिति बढ़ा रहे हैं और अंतर्राष्ट्रीय मानकों को पूरा करने के लिए अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधाओं पर भी जोर दे रहे हैं। तीव्र श्रेणी में मजबूत आधार के साथ, कंपनी अब जीवनशैली और दीर्घकालिक श्रेणी में, विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य देखभाल और त्वचाविज्ञान में एक मजबूत पोर्टफोलियो बना रही है। कंपनी की लिक्वीडिटी मजबूत बनी हुई है, जिसे स्वस्थ नकदी संचय, नो-टर्म डेब्ट और मजबूत रिटर्न अनुपात से समर्थन प्राप्त है। अनुसंधान एवं विकास तथा नवाचार के लिए प्रतिबद्ध, इसके पास 1,700 से अधिक पंजीकृत उत्पाद पोर्टफोलियो तथा 700 से अधिक विकासाधीन उत्पाद हैं।

 

वर्तमान में पूर्वी और पश्चिमी अफ्रीका, मध्य और उत्तरी अमेरिका, लैटिन अमेरिका और दक्षिण पूर्व एशिया में 60 से अधिक देशों को निर्यात करने वाली कंपनी ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के टीजीए और यूरोपीय संघ जीएमपी अनुमोदन के बाद कनाडाई बाजार में प्रवेश किया है। मेहसाणा में अपने सेफलोस्पोरिन संयंत्र के लिए उत्पाद पंजीकरण के साथ, ये उपलब्धियां 90 से अधिक देशों में इसकी वैश्विक विस्तार रणनीति के लिए प्रमुख चालक हैं। मेहसाणा में अपने सेफलोस्पोरिन संयंत्र के लिए उत्पाद पंजीकरण के साथ, ये उपलब्धियां 90 से अधिक देशों में इसकी वैश्विक विस्तार रणनीति के लिए प्रमुख चालक हैं। इन प्रयासों के साथ, कंपनी FY26 के लीए अपने महत्वाकांक्षी 750 करोड़ रुपये का रेवन्यु टार्गेट को प्राप्त करने की दिशा में अग्रेसर है।

 

कंपनी की गुजरात के अहमदाबाद स्थित खटराज में अत्याधुनिक विनिर्माण सुविधा है, जो सख्त अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता और अनुपालन मानकों का पालन करती है ओर EUGMP, TGA, WHO-GMP; ISO-9001:2015, ISO-14001:2015 અને ISO-45001:2018 द्वारा प्रमाणित है। कंपनी ने 15 चिकित्सीय क्षेत्रों में 600 से अधिक फॉर्मूलेशन विकसित किए हैं और इसके पास एंटी-इंफेक्टिव, श्वसनतंत्र, स्त्री रोग, कार्डियो और सीएनएस, एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-डायबिटिक, एंटी-मलेरिया सहित अन्य क्षेत्रों में एक मजबूत उत्पाद/ब्रांड पोर्टफोलियो है। कंपनी ने 25 से अधिक पेटेंट आवेदन दायर किए हैं और उसे सात पेटेंट प्राप्त हुए हैं।

Check Also

बजाज फाइनेंस ने अपनाया नया युग: पेनन्ट टेक्नोलॉजीज़ के साथ भारत का सबसे बड़ा कोर लेंडिंग सिस्टम ट्रांसफॉर्मेशन पूरा

मुंबई/हैदराबाद. भारत की अग्रणी नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BFL) ने अपने कोर लेंडिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *