रविवार, अगस्त 03 2025 | 05:18:35 AM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / मोशन ने लॉन्च की नई नीट पीवायक्यू सोल्यूशन बुक्स, सवालों के साथ क्यूआर कोड से मिलेगा वीडियो सोल्यूशन

मोशन ने लॉन्च की नई नीट पीवायक्यू सोल्यूशन बुक्स, सवालों के साथ क्यूआर कोड से मिलेगा वीडियो सोल्यूशन

कोटा. नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए मोशन एजुकेशन ने नीट पीवायक्यू सोल्यूशन बुक्स लॉन्च की हैं। इन पुस्तकों में प्रत्येक सवाल के साथ एक क्यूआर कोड भी दिया गया है, जिसे स्कैन करके छात्र सवाल का टेक्स्ट और उससे जुड़ा वीडियो सोल्यूशन सीधे देख सकते हैं। इससे छात्रों को कॉन्सेप्ट क्लियर करने में मदद मिलती है और वे अपनी तैयारी को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं। यह नया फीचर नीट की तैयारी में एक क्रांतिकारी बदलाव लेकर आएगा, जिससे छात्र आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।

 

मोशन एजुकेशन के फाउंडर और सीईओ नितिन विजय ने बताया कि “इस बार नीट पेपर का स्तर काफी कठिन था और यह स्पष्ट हो गया है कि इस परीक्षा में केवल तथ्यात्मक सवालों का दौर खत्म हो चुका है। अब केवल जानकारी ही नहीं, बल्कि विश्लेषणात्मक अध्ययन की आवश्यकता है। इसी नए ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए मोशन ने पीवायक्यू सोल्यूशन बुक्स तैयार की हैं, पुस्तक में केवल सवालों के उत्तर दिए गए हैं, जबकि कॉन्सेप्ट क्लियरिटी के लिए प्रत्येक सवाल के सामने क्यूआर कोड भी उपलब्ध है, जिसे स्कैन करके छात्र सवाल का टेक्स्ट और उससे जुड़ा वीडियो सोल्यूशन देख सकते हैं। ”

 

मोशन के ज्वाइंट डायरेक्टर और नीट डिवीजन के हेड अमित वर्मा ने बताया कि नीट यानी नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट के जरिए देश के मेडिकल यूजी (अंडरग्रेजुएट) जैसे एमबीबीएस, बीडीएस, आयुष और बीवीएससी और एएच की सीटों पर एडमिशन मिलता है। हर साल देश के करीब 24 लाख विद्यार्थी यह एग्जाम देते है। नीट में ग्यारह और बारहवीं स्तर के कुल 180 सवाल होते हैं। इसके लिए फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी और बॉटनी के लिए 45-45 अंक यानी कुल 720 अंक होते हैं। इस दौरान मोशन के कंटेंट हेड जयंत चित्तोड़ा भी मौजूद थे।

 

उल्लेखनीय है कि नीट पीवायक्यू सॉल्यूशन बुक्स में प्रश्नों को अध्याय और टॉपिक के अनुसार व्यवस्थित किया गया है, जिससे कक्षा में टॉपिक पढ़ने और मॉड्यूल हल करने के बाद प्रीवियस ईयर के प्रश्न भी आसानी से सुलझाए जा सकेंगे। इनमें नीट 2008 से 2025 तक के प्रीवियस ईयर क्वेश्चन (पीवायक्यू) शामिल हैं। यह नई पहल छात्रों की तैयारी को और अधिक प्रभावी एवं आत्मविश्वासपूर्ण बनाने में सहायक सिद्ध होगी।

Check Also

IIHMR विश्वविद्यालय जयपुर

IIHMR विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह 19 जुलाई को, राजस्थान के राज्यपाल मुख्य अतिथि होंगे

जयपुर. IIHMR विश्वविद्यालय, जयपुर – भारत में स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विश्वविद्यालय …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *