शनिवार, जुलाई 12 2025 | 07:45:30 PM
Breaking News
Home / रीजनल / डोल का बाढ़ बचाओ आंदोलन मे अब होगा आमरण अनशन, सरकार से संवाद की माँग तेज

डोल का बाढ़ बचाओ आंदोलन मे अब होगा आमरण अनशन, सरकार से संवाद की माँग तेज

जयपुर: डोल का बाढ़ क्षेत्र को जैव विविधता उद्यान (Bio Diversity Park) घोषित करने की माँग को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को 19वें दिन में पहुंच गया। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि सरकार की चुप्पी और संवादहीनता के चलते वे 13 जुलाई रविवार से आमरण अनशन शुरू करेंगे। धरने के समर्थन में शुक्रवार को आंदोलनकारी प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ समाजवादी नेता पंडित राम किशन शर्मा और प्रसिद्ध किसान नेता रामपाल जाट से मुलाकात की।
आंदोलन से जुड़े दीपक बालियां ने बताया कि दोनों नेताओं ने आंदोलन का पूर्ण समर्थन किया है और पंडित राम किशन शर्मा ने वादा किया कि आमरण अनशन शुरू होते ही वे स्वयं धरना स्थल पर आकर आंदोलनकारियों के साथ बैठेंगे।

सरकारी उदासीनता पर जताई नाराज़गी-

धरना स्थल पर मौजूद धीरेश कुमार जैन ने बताया हमने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, मुख्य सचिव, रीको चेयरपर्सन, प्रमुख सचिव (उद्योग), वन सचिव और PCCF को कई बार पत्र लिखे और मिलने की कोशिश की। लेकिन केवल PCCF ने मिलने का समय दिया, बाकी सभी ने हमारी बात सुनने से इनकार किया। यहां तक कि जनता दरबार में भी हमने कई बार अपनी बात रखने का प्रयास किया, लेकिन हमें नजरअंदाज कर दिया गया। पुलिस के जरिए हमारे शांतिपूर्ण आंदोलन को दबाने की कोशिश की गई। अब आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक सरकार संवाद नहीं करती और डोल का बाढ़ की जैव विविधता की रक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जाते, आंदोलन और तेज होगा।

घोषणा:

आंदोलन के आशुतोष रांका ने कहा: “13 जुलाई से हम आमरण अनशन की शुरुआत करेंगे। यह शांतिपूर्ण आंदोलन अब निर्णायक मोड़ पर है। हमारी मांग है कि सरकार हमारे साथ खुले मंच पर संवाद करे और इस क्षेत्र को जैव विविधता उद्यान घोषित करे।”

📢 मीडिया के लिए विशेष अपील:

सभी मीडिया साथियों से अनुरोध है कि 12 जुलाई (शनिवार) सुबह 11:30 बजे धरना स्थल पर पहुंचकर इस जन आंदोलन की सच्चाई को सामने लाएं।

हम हैं:

आशुतोष रांका, रेखा शर्मा, कोमल श्रीवास्तव, विजेंद्र शेखावत, दीपक बलियां, शौर्य गोयल, डी. के. जैन, कविता श्रीवास्तव

🔖 मुख्य माँग:

👉 डोल का बाढ़ क्षेत्र को जैव विविधता उद्यान (Bio Diversity Park) घोषित किया जाए
👉 निर्माण कार्य, पेड़ कटाई और खुदाई पर तत्काल रोक लगे
👉 आंदोलनकारियों से संवाद शुरू हो

Check Also

Bharat Vikas Parishad organized a free anemia checkup camp, 216 people were tested

भारत विकास परिषद द्वारा निशुल्क एनीमिया जांच शिविर का आयोजन, 216 लोगों की हुई जांच

जयपुर। भारत विकास परिषद, तेजाजी नगर शाखा द्वारा मंगलम आनंदा सोसाइटी (Mangalam Ananda Society) के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *