रविवार, अक्तूबर 05 2025 | 02:24:54 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / रिलायंस डिजिटल की ‘डिजिटल इंडिया सेल’, 17 अगस्त तक पाएं 25% तक की बचत
Reliance Digital ‘Digital India sale’

रिलायंस डिजिटल की ‘डिजिटल इंडिया सेल’, 17 अगस्त तक पाएं 25% तक की बचत

टीवी, मोबाइल और अप्लायंसेस पर जबरदस्त ऑफर

मुंबई. भारत के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर रिलायंस डिजिटल की मशहूर ‘डिजिटल इंडिया सेल’ शुरू हो गई है, जो 17 अगस्त 2025 तक चलेगी। इस सेल में ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स और घरेलू सामान पर 25% तक बचत कर सकते हैं। इसमें एसबीआई बैंक कार्ड से खरीद पर ₹15,000* तक 10% तुरंत छूट और 15%* तक उपहार वाउचर शामिल है। चुनिंदा प्रोडक्ट्स पर 1 फ्री ईएमआई* और एक्सेसरीज़ पर यूपीआई से भुगतान करने पर 5% अतिरिक्त छूट भी मिलेगी।
यह ऑफर सभी रिलायंस डिजिटल, माय जियो, जियोमार्ट डिजिटल स्टोर्स और www.reliancedigital.in पर उपलब्ध है। खास ऑफर्स में 140 सेमी (55) यूएचडी गूगल टीवी ₹24,990*, 108 सेमी (43) एफएचडी टीवी ₹12,990*, एप्पल आईफोन 13 ₹39,900 से, मैकबुक एयर ₹49,999* से, एआई ऑल-इन-वन वॉशर ड्रायर ₹49,990* से और ₹8,990* तक का मुफ्त गिफ्ट, डबल डोर/साइड-बाय-साइड फ्रिज पर ₹8,990* तक गिफ्ट और 1.5 टन 3 स्टार एसी ₹19,990* से शुरू शामिल हैं। होम और किचन उपकरणों पर “ज्यादा खरीदें, ज्यादा बचाएं” योजना के तहत 5% से 15% तक की छूट मिलेगी।
रिलायंस डिजिटल के 800 से ज्यादा शहरों में 1,500 से अधिक स्टोर हैं, जहां 300 से ज्यादा ब्रांड्स के 5,000 से अधिक प्रोडक्ट्स और बेहतरीन आफ्टर-सेल्स सर्विस उपलब्ध है।

Check Also

भारत में एनिमल हेल्थकेर सर्विस का नया युग शुरू! वेटरिनरी वेक्सिन मेकर्स ने VVIMA का गठन किया

भारत में वेटरिनरी वेक्सिन मार्केट का अनुमानित मूल्य 20 बिलियन रुपये (2,000 करोड़ रुपये) है, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *