New Delhi. South Indian Bank के GM एवं CFO विनोद फ्रांसिस ने RBI द्वारा रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती और न्यूट्रल स्टांस बनाए रखने के फैसले को एक संतुलित कदम बताया है। उनके अनुसार, यह निर्णय संकेत देता है कि RBI विकास को समर्थन देना चाहता है, लेकिन बाज़ारों को किसी आक्रामक नरमी (aggressive easing) का संदेश भी नहीं देना चाहता। उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक का संदेश स्पष्ट है—मौजूदा मूल्य स्तरों में जारी डिसइन्फ्लेशन के बीच RBI विकास को समर्थन देने के लिए आवश्यक कदम उठाने को तैयार है।
आगे उन्होंने कहा कि एक मामूली रेट कट और न्यूट्रल स्टांस का संयोजन दर्शाता है कि MPC ने नरम पड़ती महंगाई और अभी भी मजबूत आर्थिक वृद्धि के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की है। उनके अनुसार, यह दृष्टिकोण कमज़ोर होते रुपये और भारत-अमेरिका के बीच घटते ब्याज दर अंतर को देखते हुए आवश्यक था।
Corporate Post News