मंगलवार, नवंबर 04 2025 | 02:40:34 AM
Breaking News
Home / मनोरंजन / आईपीएल-12: विराट को होम ग्राउंड पर मिली नजदीकी हार, मुंबई 6 रनों से जीती

आईपीएल-12: विराट को होम ग्राउंड पर मिली नजदीकी हार, मुंबई 6 रनों से जीती

बेंगलुरू. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को अपने होम ग्राउंड पर इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के 12वें संस्करण के सातवें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 6 रनों की करीबी हार का सामना करना पड़ा। 188 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट पर 181 रन ही बना पाई। एबी डिविलियर्स ने 41 गेंदों पर चार चौके और 6 छक्कों की मदद से 71 रनों की ताबड़तोड़ नाबाद पारी खेली लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 187 रन बनाए। मुंबई की ओर से सर्वाधिक 48 रन कप्तान रोहित शर्मा ने बनाए। वहीं अंतिम ओवरों में हार्दिक पंड्या ने 14 गेंदों पर 32 रनों की पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए।

Check Also

पुरुष उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2025: हरिद्वार एल्मास ने देहरादून वॉरियर्स को ऑलराउंड प्रदर्शन से दिया मुंहतोड़ जवाब

कप्तानी करते हुए, कुणाल चंदेला की तेजतर्रार पारी ने फिर से साबित किया कि वह …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *