सोमवार, नवंबर 03 2025 | 07:49:43 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / भारती एक्सा का एयरटेल पेमेंट्स बैंक से गठजोड़

भारती एक्सा का एयरटेल पेमेंट्स बैंक से गठजोड़


 नई दिल्ली। एयरटेल पैमेंट्स बैंक ने भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस से गठजोड़ कर भारती एक्सा लाइफ पीओएस सरल जीवन बीमा योजना की पेशकश की है। भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस के महाप्रबंधक व सीईओए विकास सेठ ने कहा कि एयरटेल पैमेंट्स बैंक देशभर में फैले अपने बैंङ्क्षकग पाइंट्स के नेटवर्क से यह योजना पेश करेगा। भारती एक्सा लाइफ पीओएस(पाइंट ऑफ सेल) सरल जीवन बीमा योजना है। इस योजना का लक्ष्य कम बीमित और बिना बीमा के क्षेत्र को आकर्षित करना है। कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु 18 से 55 साल के बीच है, वह मेडिकल परीक्षण करवाए बिना कोई भी उत्पाद चुन सकता है। ग्राहकों को अपनी पसंद का तीन लाख से पांच लाख तक का बीमा कवर चुनने का विकल्प मिलेगा। ग्राहकों को अपनी पसंद की पॉलिसी टर्म, प्रीमियम पेमेंट मोड और अन्य लाभ जैसे दो दोहरा भुगतान कर सड़क दुर्घटना में मौत होने पर बीमा कवर का लाभ मिल सकता है। शुरुआती चरण में बैंक के 25,000 रिटले आउटलेट पर पॉलिसी उपलब्ध होगी। इसका शीघ्र ही 60,000 से अधिक बैंङ्क्षकग पाइंट्स पर उपलब्ध करवाया जाएगा।

Check Also

Shriram Finance Limited reports impressive Q2 results, profit up 11.39% | Interim dividend declared at ₹4.80 per share

श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड के दूसरी तिमाही के शानदार नतीजे, 11.39% बढ़ा मुनाफा | अंतरिम डिविडेंड ₹4.80 प्रति शेयर घोषित

मुंबई. श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड (SFL) के बोर्ड की बैठक आज आयोजित की गई, जिसमें 30 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *