गुरुवार, जून 13 2024 | 06:34:13 PM
Breaking News
Home / कृषि-जिंस / मध्य अप्रैल तक चीनी के उत्पादन में आई 20 फीसदी से ज्यादा की कमी
Sugar production down by more than 20% by mid-April

मध्य अप्रैल तक चीनी के उत्पादन में आई 20 फीसदी से ज्यादा की कमी

जयपुर। पहली अक्टूबर 2019 से शुरू हुए चालू पेराई सीजन 2019-20 के पहले साढ़े छह महीनों में चीनी के उत्पादन में 20.51 फीसदी की कमी आकर कुल 247.80 लाख टन का ही उत्पादन हुआ है जबकि पिछले पेराई सीजन में इस दौरान 311.75 लाख टन का उत्पादन हुआ था।

137 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही

इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन (इस्मा) के अनुसार इस समय देशभर में केवल 137 चीनी मिलों में ही पेराई चल रही है, जिनमें से ज्यादातर उत्तर भारत की है। पिछले साल इस समय देश में 172 चीनी मिलों में पेराई चल रही थी। कोरोना वायरस के कारण देशभर में चल रहे लॉकडाउन के कारण चीनी की घरेलू मांग में कमी आई है, क्योंकि होटल, दुकानें तथा मॉल आदि बंद हैं। उद्योग के अनुसार गर्मी का सीजन होने के लॉकडाउन खुलने के बाद चीनी में बड़ी खपत कंपनियों की मांग बढ़ेगी। चीनी की कुल खपत में बड़ी कंपनियों की हिस्सेदारी 60 फीसदी से ज्यादा है।

उत्तर प्रदेश में उत्पादन बढ़ा, महाराष्ट्र में घटा

उत्तर प्रदेश में चालू पेराई सीजन में 15 अप्रैल तक चीनी का उत्पादन बढ़कर 108.25 लाख टन का हो चुका है जबकि पिछले पेराई सीजन की समान अवधि में राज्य में केवल 105.55 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ था। राज्य की 119 चीनी मिलों में से 21 में पेराई बंद हो चुकी है तथा इस समय 98 में ही पेराई चल रही है। लॉकडाउन के कारण राज्य में गुड़ और खांडसारी इकाइयां लगभग बंद हो चुकी है जिस कारण चीनी मिलों को ज्यादा गन्ना मिल रहा है। महाराष्ट्र में चालू पेराई सीजन में अभी तक केवल 60.12 लाख टन चीनी का ही उत्पादन हुआ है। जबकि पिछले पेराई सीजन में इस समय तक 106.71 लाख टन चीनी का उत्पादन हो चुका था। राज्य में 136 चीनी मिलों में पेराई शुरू हुई थी। जिसमें से इस समय केवल 10 मिलों में ही पेराई चल रही है।

Check Also

सोनालीका ने H1 FY’24 में 78,793 कुल ट्रैक्टर बिक्री की, उद्योग में सर्वाधिक घरेलू बिक्री वृद्धि दर्ज

सितंबर’23 में 15.8% अब तक की अपनी सबसे अधिक कुल बाज़ार हिस्सेदारी के साथ आगे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *