नई दिल्ली. सैमसंग इंडिया ने सैमसंग दोस्त (डिजिटल एवं ऑफलाइन स्किलट्रेनिंग) की शुरुआत की घोषणा की है। यह एक सीएसआर पहल है जिसका लक्ष्य अगले कुछ वर्षों में 50,000 युवाओं को इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेल सेक्टर में नौकरी के लिए तैयार करना है। भारत के सबसे बड़े स्मार्टफोन और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपने देश भर में मौजूद कौशल प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रोग्राम को आगे बढ़ाने के लिए भारत के प्रमुख कौशल विकास संगठन, नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन(एनएसडीसी) के साथ साझेदारी की है। यह जानकारी सैमसंग साउथवेस्ट एशिया के प्रेसिडेंट केन कांग ने दी। इसके तहत युवाओं को 200 घंटे का क्लासरूम और ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त होगा। इसके बाद सैमसंग रिटेल स्टोर्स पर पांच महीने की ऑन-द-जॉब ट्रेनिंग मिलेगी। इस दौरान ट्रेनिंग के साथ ही इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड के अनुसार प्रशिक्षर्थी को मासिक वेतन भी मिलेगा।
Tags hindi news for samsung samsung and NSDC collabaration
Check Also
लोढ़ा ने रचा इतिहास: पालावा में भारत की पहली LC3 कंक्रीट रोड का निर्माण, 40% कम कार्बन उत्सर्जन के साथ स्थायित्व की नई मिसाल
मुंबई. लोढ़ा ग्रुप ने भारत के सतत विकास (Sustainable Development) की दिशा में एक ऐतिहासिक …
Corporate Post News