मंगलवार, नवंबर 04 2025 | 08:06:17 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / Mahindra World City ने दिए 35000 लोगों को रोजगार

Mahindra World City ने दिए 35000 लोगों को रोजगार

 

81कंपनियों के साथ हुआ एमओयू, 49 का परिचालन शुरू, जल्द ही दूसरी कंपनियां भी करेगी कार्य शुरू
जयपुर। महिन्द्रा वल्र्ड सिटी में मल्टी प्रोडक्ट स्पेशल इकोनॉमिक जोन का उद्घाटन गुरुवार को राज्य के उद्योगमंत्री राजपाल ङ्क्षसह शेखावत ने किया। महिंद्रा वल्र्ड सिटी, महिंद्रा लाइफस्पेस डवलपर्स लिमिटेड (एमएलडीएल) और आरआईआईसीओ के बीच संयुक्तउद्यम है। इस अवसर पर राज्य सरकार के मुख्य सचिव डी. बी. गुप्ता और एसीएस इंडस्ट्रीज एंड चेयरमैन, आरआईआईसीओ (राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास और निवेश निगम) राजीव स्वरुप और नोएडा एसईजेड के डवलपमेंट कमिश्नर डॉ. एल. बी. सिंघल भी मौजूद थे। शेखावत ने कहा कि प्रदेश में व्यापार को सुगम बनाए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि अधिकाधिक निवेशक आकर्षित हो सकें। मल्टी प्रोडक्ट स्पेशल इकोनॉमिक जोन में खाद्य प्रसंस्करण, परिधान, चिकित्सा उपकरण एवं रत्न आभूषण से संबंधित उद्योग स्थापित किए जाएंगे। इस अवसर पर सिग्मा इलेक्ट्रिक और एॅरो ग्रेनाइट ने भी विशेष औद्योगिक क्षेत्र में उद्योग स्थापित करने के लिए सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। महिंद्रा लाइफस्पेसेज डवलपर्स लिमिटेड के चेयरमैन अरुण नंदा ने कहा कि एमडब्ल्यूसी जयपुर 3000 एकड़ का कएकीकृत व्यापारिक शहर है, जिसमें नया लॉन्च किया गया है। मल्टी-प्रोडक्ट एसईजेड, घरेलू टैरिफ क्षेत्र और आगामी सामाजिक और आवासीय आधारभूत संरचना शामिल है। 31 मार्च, 2018 तक एमडब्ल्यूसी जयपुर ने 81 कंपनियों के साथ हस्ताक्षर किए हैं, जिनमें से 49 में पहले ही परिचालन शुरू हो गया है। एमडब्ल्यूसी जयपुर में मौजूदा परिचालन में जुटी कंपनियां पहले से ही 7097 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा अर्जित कर चुकी हैं। एमडब्ल्यूसी जयपुर में स्थापित कंपनियों ने अब तक 35,000 व्यक्तियों को (प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष) रोजगार उपलब्ध कराया है।

Check Also

Lodha creates history: India's first LC3 concrete road constructed in Palava, setting a new benchmark in sustainability with 40% less carbon emissions

लोढ़ा ने रचा इतिहास: पालावा में भारत की पहली LC3 कंक्रीट रोड का निर्माण, 40% कम कार्बन उत्सर्जन के साथ स्थायित्व की नई मिसाल

मुंबई.  लोढ़ा ग्रुप ने भारत के सतत विकास (Sustainable Development) की दिशा में एक ऐतिहासिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *