नई दिल्ली। विप्रो (Wipro) कंज़्यूमर केयर एवं लाईटिंग ने 99 प्रतिशत जर्म प्रोटेक्शन फॉर्मूला वाले विप्रो सेफवॉश एंटी-जर्म लिक्विड डिटरजैंट (Safewash anti-germ liquid detergent) के लॉन्च की घोषणा की। सेफवॉश एंटी जर्म (Safewash anti-germ liquid detergent) कपड़ों में जर्म से सुरक्षाका एक श्रेष्ठ समाधान है, जो कपड़ों को न केवल साफ और तरोताजा, बल्कि जर्म-फ्री
भी रखता है।
99 प्रतिशत जर्म प्रोटेक्शन
इस नए लॉन्च के बारे में एस प्रसन्ना राय, वाईस-प्रेसिडेंट, मार्केटिंग, विप्रो कंज़्यूमर केयर एंड लाईटिंग ने कहा, ‘‘जर्म-फ्री प्रोटेक्शन की बढ़ती जरूरत को समझते हुए विप्रो सेफवॉश ने एंटी-जर्म लिक्विड डिटरजैंट (Safewash anti-germ liquid detergent) लॉन्च किया। इसमें 99 प्रतिशत जर्म प्रोटेक्शन का अद्वितीय प्रपोजि़शन है, जो सुनिश्चित करता है कि आपके कपड़े पूर्णतः साफ, जर्म-फ्री रहें और 75 से ज्यादा वॉश तक नए बने रहें।’’
ये है कीमत
विप्रो सेफवॉश एंटी-जर्म लिक्विड डिटरजैंट (Safewash anti-germ liquid detergent) कलर प्रोटेक्शन एवं जेंटल एसिड-फ्री फॉर्मुलेशन के साथ स्टेन रिमूवल कैपेसिटी प्रदान करता है, जिससे कपड़े 75 वॉश तक बिल्कुल नए की तरह बने रहते हैं। इस उत्पाद में मल्टीपर्पज़ लिक्विड डिटरजैंट 1 लीटर के एसकेयू में 235 रु. में उपलब्ध है तथा इसका उपयोग सभी वॉशिंग मशीन, टॉपलोड, फ्रंटलोड, सेमी ऑटोमैटिक एवं बाल्टी में वॉश के लिए भी किया जा सकता है।
Corporate Post News