नई दिल्ली। ताइवान की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी आसुस (Asus) ने हाल ही में अपने नए इंटेल संचालित लैपटॉप (Asus laptop) लॉन्च करने की घोषणा की, जिनमें वीवोबुक अल्ट्रा 14/15, वीवोबुक अल्ट्राके15, और जेनबुक 14 शामिल हैं।
11वीं जेनेरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर्स
यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने की अपनी प्रतिबद्धता पर चलते हुए, आसुस उन सभी डिवाइसेज की एक पूरी रेंज लेकर आया है जो जेन जेड की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त इंजीनियरिंग का उपयोग करते हुए तैयार किया है। इनमें नये 11वीं जेनेरेशन के इंटेल कोर प्रोसेसर्स लगे हैं। कंपनी के बिजनेस हेड, कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी, अर्नोल्ड सु ने बताया कि हम हर नई पेशकश के साथ बेहतर ऑफर देने का लक्ष्य रखते हैं।
 Corporate Post News
Corporate Post News 
				 
		 
						
					 
						
					 
						
					