सोमवार, दिसंबर 15 2025 | 05:34:32 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / फोर्टिस हॉस्पिटल में 2 दिन टखने व पंजे की निशुल्क सर्जरी

फोर्टिस हॉस्पिटल में 2 दिन टखने व पंजे की निशुल्क सर्जरी

जयपुर। शहर में पहली बार फोर्टिस एस्कार्ट हॉस्पिटल में 13 व 14 दिसंबर को टखने व पंजे की निशुल्क सर्जरी की जाएगी। फीफा फुटबाल क्लब से जुड़े जाने- माने विख्यात सर्जन डॉ. निक वॉन डिक के निर्देशन में ये सर्जरी होगी। सर्जरी के लिए फोर्टिस अस्पताल में रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। खिलाड़ियों को विशेष रूप से प्राथमिकता दी जाएगी।

फुट व ऐंकल आर्थरोस्कोपी सर्जरी के पिता प्रो. निक वान करेंगे शिरकत

जयपुर शहर में पहली बार एक्सटर्डम फुट व एंकल कोर्स (टखने व पंजे की बीमारियों का इलाज) का आयोजन किया जा रहा है। भारतीय उपमहाद्ीप में पहली बार जयपुर में यह कोर्स आयोजित किया जा रहा है। कोर्स में भाग लेने के लिए हमेशा 1000 से अधिक डॉक्टर्स की वेटिंग रहती है। कोर्स डायरेक्टर डॉ. विक्रम शर्मा व कपिल गर्ग के प्रयासों से पहली बार इस कोर्स का आयोजन भारत में किया जा रहा है। डॉ. विक्रम शर्मा ने बताया की कोर्स में “फुट व ऐंकल आर्थरोस्कोपी सर्जरी के पिता माने जाने वाले प्रो. निक वान डिक शिरकत करेंगे और विषय संबंधी ज्ञान साझा करेंगें। यह सर्जरी भी उनके निर्देशन में होगी।”

चयनित मरीजों की 13 व 14 दिसंबर को सर्जरी

उल्लेखनीय है कि इस कोर्स के दौरान फोर्टिस एस्कोर्टस हॉस्पिटल में टखने व पंजे संबंधित जटिलतम बीमारियों का इलाज पूर्णतया निशुल्क किया जाएगा। इस के पंजीकरण के लिए कल से हॉस्पिटल में परामर्श दिया जाएगा, कुछ चयनित मरीजों को भर्ती करके 13 व 14 दिसंबर को उनकी उपयुक्त सर्जरी भी की जाएगी, इस कोर्स के दौरान टखने के लिगामेंट की चोट,एड़ी की हडडी का बढ़ना, टखने की हड्डी की खराबी (ओसीडी टेलस) जम्पर्ज में होने वाले टखने के दर्द संबन्धित बीमारियों का इलाज होगा। अधिक जानकारी के लिए डॉ. विक्रम शर्मा से हैल्पलाइन नंबर 9587077111 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Check Also

WHO–SEARO professionals receive specialized training in data analytics and business intelligence at IIHMR University

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी में WHO–SEARO प्रोफेशनल्स को मिली डेटा एनालिटिक्स और बिज़नेस इंटेलिजेंस की स्पेशल ट्रेनिंग

जयपुर. आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइज़ेशन – साउथ-ईस्ट एशिया रीजनल ऑफिस (WHO-SEARO) के प्रोफेशनल्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *