शुक्रवार , मई 10 2024 | 02:59:10 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / जियो के बाद अब सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में 7,500 करोड़ रुपये में 1.75% हिस्सेदारी खरीदी
After Jio, now Silver Lake buys 1.75% stake in Reliance Retail for Rs 7,500 crore

जियो के बाद अब सिल्वर लेक ने रिलायंस रिटेल में 7,500 करोड़ रुपये में 1.75% हिस्सेदारी खरीदी

जयपुर। अमेरिका की निजी इक्विटी फर्म सिल्वर लेक पार्टनर्स (Silver Lake Partners firm) (एसएलपी) ने रिलायंस समूह (Reliance Group) की कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में 1.75 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी है। यह सौदा 7,500 करोड़ रुपये में हुआ है। यह निवेश रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) के 4.21 लाख करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर किया गया है।

Reliance समूह के दो कंपनियों में निवेश

इससे पहले सिल्वर लेक (Silver Lake) ने अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) की डिजिटल इकाई, जियो प्लेटफार्म्स लिमिटेड (JIO platform limited) में भी निवेश किया है। इस तरह सिल्वर लेक रिलायंस समूह के दो कंपनियों में निवेश कर चुकी है।

JIO प्लेटफॉर्म्स में भी निवेश

जियो प्लेटफॉर्म्स (JIO platform limited) में निवेश के बाद सिल्वर लेक (Silver Lake) अब रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में भी निवेश कर रहा है। सिल्वर लेक (Silver Lake)को दुनिया में टेक्नॉलोजी सेक्टर के सबसे बड़े निवेशकों में माना जाता है। सिल्वर लेक (Silver Lake) का रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) में निवेश करना इस बात की ओर संकेत कर रहा है कि रिलायंस रिटेल में बड़े खिलाड़ी के तौर पर उभर रहा है। हाल ही में रिलायंस रिटेल ने फ्यूचर ग्रुप (Future group) का अधिग्रहण किया था।

जियो में Invesment

सिल्वर लेक (Silver Lake) ने इससे पहले, 1.35 बिलियन डॉलर यानी करीब 10,200 करोड़ रू से अधिक का निवेश जियो प्लेटफॉर्म्स में कर चुका है। रिलायंस रिटेल और जियो प्लेटफॉर्म्स का कुल वैल्यूएशन 9 लाख करोड़ रू पार कर गया है। देश के अनेकों शहरों में फैले रिलायंस रिटेल के 12 हजार से अधिक स्टोर्स में करीब 64 करोड़ का फुटफॉल प्रतिवर्ष हैं।

3 करोड़ किराना स्टोर्स और 12 करोड़ Farmers को जोड़ने का लक्ष्य

रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) ने इस नेटवर्क से 3 करोड़ किराना स्टोर्स और 12 करोड़ किसानों को जोड़ने का लक्ष्य रखा है। कंपनी ने हाल ही में जियोमार्ट को भी लॉन्च किया है जो ग्रोसरी सेक्टर का ऑनलाइन स्टोर है। जियोमार्ट पर हर दिन करीब 4 लाख ऑर्डर बुक हो रहे हैं।

Mukesh ambani ने क्या कहा

सिल्वर लेक (Silver Lake) डील पर खुशी जाहिर करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि हमें खुशी है कि लाखों छोटे व्यापारियों के साथ साझेदारी करने के हमारे परिवर्तनकारी विचार से सिल्वर लेक (Silver Lake) अपने निवेश के माध्यम से जुड़ा है।

Retail इको सिस्टम से जुड़े सभी घटक

भारतीय रिटेल सेक्टर में भारतीय उपभोक्ताओं को मूल्य आधारित सर्विस मिले यही हमारा प्रयास है। हमारा मानना है कि प्रौद्योगिकी रिटेल क्षेत्र में जरूरी बदलाव लाने में महत्वपूर्ण साबित होगी और रिटेल इको सिस्टम से जुड़े सभी घटक एक बेहतर विकास प्लेटफार्मों का निर्माण कर सकेंगे। भारतीय रिटेल सेक्टर में हमारे विजन को आगे बढ़ाने में सिल्वर लेक महत्वपूर्ण भागीदार होगा।’

गूगल के साथ Reliance लाएगी स्मार्टफोन

Check Also

IPO of equity shares of Aadhar Housing Finance Limited to open on May 8

आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के इक्विटी शेयरों का आईपीओ 8 मई को खुलेगा

जयपुर. आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (“कंपनी”) ने बुधवार, 8 मई, 2024 को अपने इक्विटी शेयरों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *