मुंबई. देश की सबसे बड़ी कॉपैक्ट कॉटन यार्न निर्माता एसवीपी ग्लोबल वेंचर्स लिमिटेड ने ओमान स्थित अपने बड़े टेक्सटाइल प्लांट में कमर्शियल संचालन शुरू करने की घोषणा की है। एसवीपी ग्रुप के निदेशक चिराग पिट्टी ने कहा कि समूह ने ओमान के सोहर फ्री ट्रेड जोन में 1.5 लाख स्पिन्डल्स और 3500 रोटर्स सुविधा की स्थापना में 150 मिलियन डॉलर (तकरीबन 1100 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। उमीद है कि प्लांट सितबर 2021 तक अपनी चरम उपयोगिता तक पहुंच जाएगा और कंपनी के राजस्व में बड़ा योगदान देगा। एसवीपी ग्रुप मुय रूप से पॉलिस्टर, पॉलिस्टर एवं कॉटन ब्लेंड और 100 फीसदी कॉटन यार्न के निर्माण में सक्रिय है, ये निर्माण कार्य झालावाड़, रामनद (कोयबटूर) और सोहर (ओमान) में किए जाते हैं।
Tags hindi news of SPV SPV global
Check Also
अग्निकुल कॉसमॉस ने जुटाए ₹150 करोड़, कंपनी की वैल्यूएशन पहुँची $500 मिलियन—3D-प्रिंटेड रॉकेट इंजनों के उत्पादन में होगी तेजी
New delhi. चेन्नई की स्पेस टेक स्टार्टअप Agnikul Cosmos ने एक बड़ी निवेश उपलब्धि हासिल …
Corporate Post News