नई दिल्ली. वीवो ने आज घोषणा की कि उनका शानदार वीवो एक्स 60 8+128 जीबी वेरिएंट अब 37,990 रुपए के बजाय 34,990 रुपये और 12+256जीबी वेरिएंट 41,990 रुपये के बजाय 39,990 रुपये की आकर्षक कीमत पर उपलब्ध होगा। अब वीवो की एक्स 60 सीरीज खरीदना और अधिक फायदेमंद हो गया है क्योंकि वीवो ने कई आकर्षक ऑफरों की घोषणा की है, जिसमें उपभोक्ता कम हुई कीमत के साथ 5,000 रुपये तक का कैशबैक भी प्राप्त कर सकते हैं। यह मूल्य परिवर्तन सभी ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स, वीवो इंडिया ई-स्टोर और प्रमुख ई-कॉमर्स
वेबसाइटों पर आज, 17 अगस्त 2021 से लागू होगा।
Tags vivo mobile vivo x 60 hindi news
Check Also
4 घंटे में बिक गई ऑल-न्यू MINI Convertible, भारत में जबरदस्त क्रेज
गुरुग्राम। ऑल-न्यू MINI Convertible को भारत में लॉन्च हुए महज 24 घंटे के भीतर ही …
Corporate Post News