नई दिल्ली. आमा स्टेस एंड ट्रेल्स ने टाटा पावर के साथ मिलकर 11 स्थानों पर मौजूद अपने 30 विला और हैरिटेज बंगलों में ईवी चार्जिंग पॉइंट इंस्टॉल किए हैं। यह गठबंधन टाटा समूह की इन दोनों कंपनियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। आमां स्टेस एंड ट्रेल्स के पोर्टफोलियो में 59 हैरिटेज बंगलो एवं विला हैं जिनमें से 23 पर अभी काम जारी है। टाटा पावर ने ईजी चार्ज ब्रांड के तहत देश के 180 शहरों में 1000 से अधिक ईवी चार्जिंग पॉइंट स्थापित करके एक व्यापक ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है।
Corporate Post News