नई दिल्ली. एडब्लूएस री-इन्वेंट पर एमेजॉन वेब सर्विसेस ने दो नए कार्यक्रमों की घोषणा की, जो प्रौद्योगिकी के साथ सीखने व प्रयोग करने के इच्छुकों के लिए मशीन लर्निंग ज्यादा सुगम बनाने के लिए डिजाइन की गई हैं। एडब्लूएस एआई एंड एमएल छात्रवृत्ति एक नई शिक्षा और छात्रवृत्ति कार्यक्रम है जिसका उद्देश्य विश्व में सुविधाओं से वंचित छात्रों को मशीन लर्निंग में करियर बनाने में मदद करना है। यह जानकारी एडब्लूएस में एमेजन मशीन लर्निंग के वाईस प्रेसिडेंट, स्वामी सिवासुब्रमण्यन ने दी।
Corporate Post News