नई दिल्ली. मैनकाइंड फार्मा, पर्यावरण स्वास्थ्य एवं सुरक्षा मैनेजमेन्ट सिस्टम में अग्रणी जी लैबोरेटरी, सोतनाला के साथ मिलकर स्थायी पर्यावरणके लिए जिम्मेदाराना गतिविधियों को अंजाम दे रही है। संगठन के चेयरमैन द्वारा ईएचएस एवं स्थायित्व नीति पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं। इसके अलावा सरकार से सभी जरूरी अनुमोदन भी प्रात किए गए हैं जिनमें प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की सहमति फैक्टरी इन्स्पेक्टर के अनुमोदन और अन्य सभी वैद्य कानून शामिल हैं। यह जानकारी प्रेजीडेंट अभय श्रीवास्तव ने दी।
Corporate Post News