गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 08:21:21 AM
Breaking News
Home / राजकाज / 1 लाख करोड़ रुपये खर्चेगा रेलवे

1 लाख करोड़ रुपये खर्चेगा रेलवे

नई दिल्ली: बुनियादी ढांचे के विकास पर सरकार का जोर देखते हुए भारतीय रेलवे विकास और खरीद पर 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च करने की योजना बना रहा है। भारतीय रेल अगले तीन वित्त वर्ष में 90,000 डिब्बे खरीदेगी, जिसके लिए निविदा जारी करने की प्रक्रिया 16 मार्च से शुरू की जाएगी। डिब्बों की खरीद में 31,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।

रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हर साल हम कमोबेश 30,000 डिब्बों की खरीद करते हैं और तीन साल में यह संख्या करीब 90,000 होगी।’ इनमें 32,300 खुले डिब्बे, सीमेंट परिवहन में इस्तेमाल होने वाले 39,000 डिब्बे, स्टील पाइप की ढुलाई करने वाले 7,500 डिब्बे और कोयला ढुलाई में इस्तेमाल होने वाले 3,000 तथा लौह अयस्क ढुलाई में प्रयोग होने वाले 8,000 डिब्बे खरीदने की योजना है।

डिब्बों के मासिक विनिर्माण के आंकड़ों से पता चलता है कि रेल विभाग चालू वित्त वर्ष में जनवरी तक 7,000 से ज्यादा डिब्बों की खरीद कर चुका है। अधिकारी ने कहा कि ज्यादा संख्या में डिब्बों की खरीद इसलिए की जा रही है क्योंकि रेलवे को आगे माल ढुलाई की मांग बढऩे की उम्मीद है।

 

Check Also

प्रियंका गांधी वाड्रा को असम की जिम्मेदारी के बाद राहुल गांधी पर उठे सवालों को तारिक अनवर ने बताया बेबुनियाद

नई दिल्ली. प्रियंका गांधी वाड्रा को असम स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *