बैंगलुरु. एमेजन वेब सर्विसेज ने बताया कि मैक्स लाईफ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (मैक्स लाईफ) ने डिजिटल लाईफ इंश्योरेंस कंपनी बनने के लिए एडब्लूएस को अपना क्लाउड प्रदाता बनाया है। एडब्लूएस क्लाउड क्षमताओं के संपूर्ण विस्तार, जैसे स्टोरेज, कंप्यूट, डेटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर मैक्स लाईफ ने नई बीमा पॉलिसी जारी करने की प्रक्रिया को ऑटोमेट रि दिया है और अब ग्राहक केवल 30 मिनट में बीमा खरीद सकते हैं। यह जानकारी एडब्लूएस इंडिया के कमर्शियल बिजनेस के प्रेसिडेंट पुनीत चंडोक ने दी।
Corporate Post News