सोमवार , अप्रेल 29 2024 | 09:09:41 AM
Breaking News
Home / रीजनल / बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए महंगाई राहत कैंप – राजस्व मंत्री
Inflation relief camp to save the public from rising inflation - Revenue Minister

बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए महंगाई राहत कैंप – राजस्व मंत्री

जयपुर। राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Revenue Minister Ramlal Jat) ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले में पंचायत समिति मांडल की बावड़ी और पीपली ग्राम पंचायत में महंगाई राहत कैम्पों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किये। इस अवसर पर आमजन को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं में युवाओं, विद्यार्थियों, किसानों, मजदूरों एवं महिलाओं सहित हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। बढ़ती महंगाई की मार से जनता को बचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा महंगाई राहत कैम्प लगाए जा रहे हैं। इस दौरान जाट ने कैंप में उपस्थित लाभार्थियों से संवाद भी किया।

विभागवार योजनाओं के काउन्टरों का भी अवलोकन

उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि कैंप में आकर पंजीयन करवाएं और राज्य सरकार की योजनाओं का हाथों- हाथ लाभ उठाएं। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि महंगाई राहत कैम्पों के साथ प्रशासन गांवों के संग अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद, पेयजल, सार्वजनिक निर्माण, ऊर्जा, शिक्षा, कृषि, पंचायतीराज विभाग सहित आमजन से जुड़े विभिन्न विभागों के कार्य एक ही स्थान पर किए जा रहे हैं। श्री जाट ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कि महंगाई राहत कैम्पों में क्षेत्र की जनता को अधिक से अधिक लाभान्वित करें और योजनाओं के लाभ के बारे में भी जानकारी दें। उन्होंने विभागवार योजनाओं के काउन्टरों का भी अवलोकन किया।

Check Also

राज्यपाल ने सरदार पटेल का किया भावभरा स्मरण

जयपुर। राज्यपाल कलराज मिश्र ने मंगलवार को राजभवन में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *