सोमवार, अगस्त 04 2025 | 04:56:07 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने लॉन्च किए फार्मट्रैक प्रोमैक्स सीरीज़ के ट्रैक्टर
Escorts Kubota Limited launches Farmtrac Promax series tractors

एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड ने लॉन्च किए फार्मट्रैक प्रोमैक्स सीरीज़ के ट्रैक्टर

नई दिल्ली : एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड (ईकेएल) ने अपने फार्मट्रैक ब्रांड के तहत नई फार्मट्रैक प्रोमैक्स सीरीज़ के ट्रैक्टर लॉन्च किए हैं। यह सीरीज़ 39-47 एचपी के सेगमेंट में भारतीय किसानों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। इस सीरीज़ में 2WD और 4WD वेरिएंट्स में प्रोमैक्स 39, प्रोमैक्स 42, प्रोमैक्स 45 और प्रोमैक्स 47 मॉडल शामिल हैं। नई सीरीज़ में दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ आकर्षक स्टाइल और उन्नत सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

 

फार्मट्रैक ब्रांड भारत में लंबे समय से मौजूद है, जिसके पास एक भरोसेमंद ग्राहक वर्ग है। प्रोमैक्स सीरीज़ बेहतर टेक्नोलॉजी के साथ इस विरासत को आगे बढ़ा रही है। ये नए ट्रैक्टर ज्यादा आधुनिक और इनोवेटिव हैं। इस सीरीज़ में बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ आकर्षण और स्टाईल पर भी ध्यान दिया गया है।

 

ईकेएल में ट्रैक्टर बिज़नेस डिवीज़न के चीफ ऑफिसर, नीरज मेहरा ने कहा, “प्रोमैक्स सीरीज़ नए युग के किसानों के लिए तैयार की गई है, ज्यादा आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले, संचालन में आसान और स्टाईलिश ट्रैक्टर चाहते हैं। इसे विभिन्न कृषि कार्यों को आसानी से पूरा करने के लिए बनाया गया है। प्रोमैक्स केवल एक ट्रैक्टर नहीं, बल्कि यह बेहतर प्रोडक्टिविटी के साथ आधुनिक किसान की महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने की अवधारणा को प्रदर्शित करता है।”

 

प्रोमैक्स ट्रैक्टर्स में अत्याधुनिक 3 सिलेंडर प्रोमैक्स इंजन लगा है, जो बेहतर माईलेज के साथ शानदार पॉवर आउटपुट प्रदान करता है। इसलिए इन ट्रैक्टरों के संचालन की लागत कम है। इसमें हैवी ड्यूटी 12F + 3R मल्टी-स्पीड कॉन्सटेंट मेश ट्रांसमिशन के साथ हेलिकल गियर और आधुनिक लुब्रिकेशन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है, जिससे वन फिगर गियर शिफ्टिंग, कम से कम शोर, बेहतर ट्रैक्शन और लंबी ड्यूरेबिलिटी मिलती है। इसके स्टैंडर्ड ईपीआई रिडक्शन द्वारा ट्रैक्टर की क्षमताएं बढ़ जाती हैं, जिससे यह रियल एक्सल पर भारी लोड आसानी से संभाल सकता है।

 

इसकी माल ढोने की क्षमता 2000 किलोग्राम है। इसमें स्मार्ट प्रो लिफ्ट स्विच और सर्वश्रेष्ठ हाईड्रॉलिक्स की विशेषताएं दी गई हैं, जिनकी मदद से यह सीरीज़ उपकरणों की सुगम हैंडलिंग कर सकती है। ज्यादा आरामदायक बनाने के लिए इन ट्रैक्टरों में प्रीमियम फ्लोर मैट के साथ फ्लैट प्लेटफॉर्म, ज्यादा आरामदायक सीट, और सिंगल पीस बोनेट डिज़ाईन दिया गया है, जिससे ड्राईवर की सुविधा और आराम बढ़ते हैं।
फार्मट्रैक प्रोमैक्स सीरीज़ उन किसानों के लिए आदर्श है जो पारंपरिक मजबूती के साथ आधुनिक तकनीक की ताकत चाहते हैं। यह सीरीज़ न केवल उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत में मजबूत डीलर नेटवर्क के माध्यम से उपलब्ध होगी, बल्कि कंपनी इसके विस्तार की योजना पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों में भी बना रही है। नई प्रोमैक्स सीरीज़ को ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिल रही है। ग्राहक अधिकृत डीलरशिप्स पर प्रोमैक्स ट्रैक्टर्स की बुकिंग करा सकते हैं।

Check Also

Reliance Industries continues to dominate the 'Fortune Global 500' list, retains top position in India

‘फार्च्यून ग्लोबल 500’ लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज का दबदबा कायम, भारत में शीर्ष स्थान पर बरकरार

रिलायंस लिस्ट में 88वें स्थान पर, पहले 100 में LIC भी नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *