नवीन पहचान के साथ वैश्विक स्वास्थ्य समाधान में सहयोग और नवाचार पर केंद्रित
हैदराबाद: दुनिया भर में ग्राहकों को सेवाएं देने वाली एकीकृत कॉन्ट्रैक्ट डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CDMO) सुवेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड ने अब अपना नाम बदलकर कोहांस लाइफसाइंसेज लिमिटेड रख लिया है।
यह केवल नाम परिवर्तन नहीं, बल्कि कंपनी की विकास यात्रा में एक साहसिक और रणनीतिक परिवर्तन है। यह कदम कंपनी के एक प्रौद्योगिकी-प्रेरित, वैश्विक CDMO प्लेटफॉर्म बनने की दिशा में उठाया गया है, जो भविष्य की थेरेप्यूटिक्स को समर्थन देने के लिए तैयार है।
‘Cohance’ नाम दो मूलभूत सिद्धांतों को दर्शाता है—सहयोग (Collaborate) और उन्नति (Enhance)। कंपनी का उद्देश्य वैश्विक नवोन्मेषकों के साथ सहयोग करते हुए उनके अणुओं और उत्पादों को बेहतर बनाकर रोगियों और उपभोक्ताओं के लिए परिवर्तनकारी समाधान प्रदान करना है।
कोहांस के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विवेक शर्मा ने कहा:
“कोहांस लाइफसाइंसेज की पहचान में परिवर्तन हमारे ग्राहकों और उनके अंतिम बाजारों को बेहतर सेवा देने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम एक ऐसा वैश्विक CDMO प्लेटफॉर्म बना रहे हैं जो विभिन्न प्रकार की तकनीकों, केमिस्ट्री और मोडैलिटीज़ के माध्यम से नवाचार को संभव बनाए।”
भारत सरकार के कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (MCA) ने कंपनी का नाम “सुवेन फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड” से बदलकर “कोहांस लाइफसाइंसेज लिमिटेड” करने की मंजूरी 7 मई 2025 से प्रभावी रूप से प्रदान कर दी है। यह नाम परिवर्तन कंपनी के विलय योजना (Scheme of Amalgamation) के तहत किया गया है।
कंपनी अब बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड में भी नाम परिवर्तन के लिए आवेदन करेगी। इसके साथ ही, मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन (MOA) और आर्टिकल्स ऑफ एसोसिएशन (AOA) में जहां-जहां ‘Suven Pharmaceuticals Limited’ लिखा है, वहां अब ‘Cohance Lifesciences Limited’ पढ़ा जाएगा।