जयपुर। मुख्य सचिव सुधांश पंत (Chief Secretary Sudhansh Pant) मंगलवार को चूरू जिले के सालासर दौरे पर रहे। पंत ने सालासर ग्राम पंचायत कार्यालय स्थित आईटी सेंटर में बैठक लेकर फ्लैगशिप योजनाओं, विभागीय कार्यों, गतिविधियों, नागरिक सेवाओं व व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को समुचित निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सरकार का ध्येय है। इसके लिए अधिकारी बेहतरीन विभागीय प्रबंधन करते हुए आमजन को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दें। अधिकारी विभागीय सेवाओं की नियमित मॉनीटरिंग करें तथा आमजन से किसी भी माध्यम से प्राप्त शिकायतों का यथाशीघ्र निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम को देखते हुए बिजली, पेयजल व चिकित्सा सेवाओं का मजबूत विभागीय प्रबंधन रहे। अधिकारी फील्ड मशीनरी को मुस्तैद रखें तथा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव पंत ने कहा कि विभागीय कार्यालयों में फाइलें ई-फाइल मॉड्यूल में ही मूव करें तथा डिस्पोजल टाइम कम करें। इसी के साथ संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें। प्रयास करें कि प्रकरणों के निस्तारण में परिवादियों का संतुष्टि स्तर बेहतरीन हो।
उन्होंने जिला कलक्टर से जिले में योजनाओं की क्रियान्विति की नियमित मॉनीटरिंग करने, फील्ड स्तरीय अधिकारियों द्वारा नियमित निरीक्षण, बेहतरीन लोक सेवाएं सहित विभागीय गतिविधियों के नियमित एनालिसिस करने की बात कही।
उन्होंने सीएमएचओ से कहा कि आभा आईडी वितरण पर फोकस करें। सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में सरकार की मंशानुरूप लाभ मिले। गर्मी के मौसम को देखते हुए बीमारियों आदि से बचाव के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं। इसी के साथ विभागीय प्रोजक्ट कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने पीएचईडी अधिकारियों से कहा कि जल जीवन मिशन सहित पेयजल योजनाओं से संबंधित कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ख्याल रखें। अधिकारी प्रोजेक्ट कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग करें। प्रोजेक्ट कार्यों के नियमित निरीक्षण के साथ सुनिश्चित करें कि किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
उन्होंने सीडीईओ से कहा कि शिक्षा व्यवस्था में नियमित सुधार करें। शैक्षिक परिदृश्य में जिले की प्रगति को बरकरार रखें तथा मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान अंतर्गत क्वालिटी आउटकम पर फोकस करें। इसी के साथ कोड चूरू नवाचार में एनरोल विद्यार्थियों से प्रोडक्टिव व यूटिलिटी बेस्ड रिजल्ट सामने आएं, इसके लिए प्रशिक्षित करें।
उन्होंने बैठक के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई, अवैध खनन के विरूद्ध कार्रवाई, महिलाओं पर अत्याचार के विरूद्ध कार्रवाई, धार्मिक पर्वों व साम्प्रदायिक घटनाओं, राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं, कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था, नए क्रिमिनल लॉ की क्रियान्विति, कन्वर्जन के लंबित प्रकरणों, म्यूटेशन के लंबित प्रकरणों, भूमि कन्वर्जन व म्यूटेशन का एवरेज टाइम, विभिन्न विभागों में कार्मिकों, अधिकारियों के एवरेज फाइल डिस्पोजल, संपर्क पोर्टल, आई गॉट मिशन कर्मयोगी पर पंजीकरण व प्रशिक्षण, भूमि अधिग्रहण लंबित प्रकरण, प्रदेश सरकार की बजट घोषणाओं में भूमि आवंटन, जल जीवन मिशन, अमृत योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, नमो ड्रोन दीदी, सोलर दीदी, हरियालो राजस्थान अभियान, सीएम स्वनिधि योजना, कर्मभूमि से मातृभूमि अभियान, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, राजस्व अर्जन, राइजिंग राजस्थान सहित विभागीय योजनाओं की समीक्षा कर समुचित निर्देश दिए। इसके बाद मुख्य सचिव ने सालासर ग्राम पंचायत कार्यालय का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखीं।
उन्होंने जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा सेे जिले में व्यवस्थाओं व विभागीय गतिविधियों तथा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समुचित जानकारी ली। इस दौरान विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की-
बैठक से पहले मुख्य सचिव सुधांश पंत ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा -अर्चना की तथा देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की।