रविवार, मई 25 2025 | 03:42:28 PM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / UGRO कैपिटल लिमिटेड करेगी 915 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की घोषणा

UGRO कैपिटल लिमिटेड करेगी 915 करोड़ रुपये तक की पूंजी जुटाने की घोषणा

सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए 400 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू भी मंजूर

 

मुंबई. UGRO Capital, जो भारत की अग्रणी DataTech आधारित MSME फाइनेंसिंग NBFC है, ने आज घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 915 करोड़ रुपये तक के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (CCDs) के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी है।

 

इसके साथ ही, कंपनी ने अपने मौजूदा सार्वजनिक शेयरधारकों को उनके हिस्सेदारी को बनाए रखने का अवसर देते हुए 400 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू भी प्रस्तावित किया है।

 

पिछले दो वर्षों में UGRO Capital ने शानदार प्रदर्शन किया है:

  • AUM: ₹6,081 करोड़ (FY23) से बढ़कर ₹12,003 करोड़ (FY25)
  • PBT: ₹84 करोड़ से बढ़कर ₹203 करोड़
  • ROA: 1.3% से बढ़कर 2.9%

नए पूंजी निवेश के बाद UGRO की Capital Adequacy Ratio (CAR) 19.41% से बढ़कर 29.4% हो जाएगी, जो भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा।

प्रमुख निवेश विवरण:

  • नए CCDs का मूल्य: ₹185 प्रति शेयर
  • पिछला CCD व वारंट मूल्य: ₹264 प्रति शेयर (जून 2024)
  • प्रमुख निवेशक:
    • Samena Capital: ₹500 करोड़
    • Aregence (सिंगापुर): ₹168 करोड़
    • IFU (डेनमार्क की सरकारी संस्था): ₹150 करोड़ (राइट्स इश्यू में)
    • प्रमोटर, प्रमोटर समूह व कर्मचारी: ₹34 करोड़

प्रबंध निदेशक शचिंद्र नाथ ने कहा: “UGRO ने लगातार मजबूत परिचालन प्रदर्शन दिया है। हम आभारी हैं हमारे सभी मौजूदा शेयरधारकों और निवेशकों के जिन्होंने हमारे ऊपर विश्वास जताया है। यह पूंजी जुटाव MSME क्षेत्र में क्रेडिट पहुंच बढ़ाने और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।”

Check Also

बजाज फाइनेंस ने अपनाया नया युग: पेनन्ट टेक्नोलॉजीज़ के साथ भारत का सबसे बड़ा कोर लेंडिंग सिस्टम ट्रांसफॉर्मेशन पूरा

मुंबई/हैदराबाद. भारत की अग्रणी नॉन-बैंकिंग वित्तीय कंपनी बजाज फाइनेंस लिमिटेड (BFL) ने अपने कोर लेंडिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *