सार्वजनिक शेयरधारकों के लिए 400 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू भी मंजूर
मुंबई. UGRO Capital, जो भारत की अग्रणी DataTech आधारित MSME फाइनेंसिंग NBFC है, ने आज घोषणा की कि उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 915 करोड़ रुपये तक के अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (CCDs) के प्रेफरेंशियल इश्यू को मंजूरी दी है।
इसके साथ ही, कंपनी ने अपने मौजूदा सार्वजनिक शेयरधारकों को उनके हिस्सेदारी को बनाए रखने का अवसर देते हुए 400 करोड़ रुपये का राइट्स इश्यू भी प्रस्तावित किया है।
पिछले दो वर्षों में UGRO Capital ने शानदार प्रदर्शन किया है:
- AUM: ₹6,081 करोड़ (FY23) से बढ़कर ₹12,003 करोड़ (FY25)
- PBT: ₹84 करोड़ से बढ़कर ₹203 करोड़
- ROA: 1.3% से बढ़कर 2.9%
नए पूंजी निवेश के बाद UGRO की Capital Adequacy Ratio (CAR) 19.41% से बढ़कर 29.4% हो जाएगी, जो भविष्य के विकास के लिए एक मजबूत आधार प्रदान करेगा।
प्रमुख निवेश विवरण:
- नए CCDs का मूल्य: ₹185 प्रति शेयर
- पिछला CCD व वारंट मूल्य: ₹264 प्रति शेयर (जून 2024)
- प्रमुख निवेशक:
- Samena Capital: ₹500 करोड़
- Aregence (सिंगापुर): ₹168 करोड़
- IFU (डेनमार्क की सरकारी संस्था): ₹150 करोड़ (राइट्स इश्यू में)
- प्रमोटर, प्रमोटर समूह व कर्मचारी: ₹34 करोड़