मंगलवार, नवंबर 18 2025 | 07:45:38 AM
Breaking News
Home / कंपनी-प्रॉपर्टी / श्रीराम एएमसी ने फिक्स्ड इनकम विशेषज्ञता को मजबूत किया, अमित मोदीनी बने सीनियर फंड मैनेजर
श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड

श्रीराम एएमसी ने फिक्स्ड इनकम विशेषज्ञता को मजबूत किया, अमित मोदीनी बने सीनियर फंड मैनेजर

मुंबई. श्रीराम एसेट मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (Shriram AMC), जो श्रीराम ग्रुप का हिस्सा है, ने फिक्स्ड इनकम मार्केट्स में अपनी विशेषज्ञता को और सशक्त करते हुए श्री अमित मोदीनी को सीनियर फंड मैनेजर और लीड – फिक्स्ड इनकम नियुक्त किया है। अमित के पास 13 से अधिक वर्षों का अनुभव है, जिसमें उन्होंने मनी मार्केट, ड्यूरेशन स्ट्रेटेजी, गवर्नमेंट सिक्योरिटीज और कॉर्पोरेट बॉन्ड जैसे विविध पोर्टफोलियो का प्रबंधन किया है। इससे पहले वह मिराए एसेट म्यूचुअल फंड, BOI म्यूचुअल फंड और PGIM म्यूचुअल फंड के साथ काम कर चुके हैं। उनकी नियुक्ति से निवेशकों को बेहतर डेब्ट पोर्टफोलियो तैयार करने और आर्थिक उतार-चढ़ाव के दौरान स्थिरता प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

 

 

श्रीराम एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ कार्तिक जैन ने कहा कि अमित की डेटा-आधारित रिस्क मैनेजमेंट सोच और गहरी बाजार समझ कंपनी के क्वांटामेंटल निवेश प्लेटफॉर्म को मजबूत करेगी। वहीं अमित मोदीनी ने कहा कि निवेशकों को स्थिर और जोखिम-संतुलित रिटर्न उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता होगी, ताकि लंबे समय तक पोर्टफोलियो स्थिरता और संपत्ति निर्माण सुनिश्चित हो सके। शारजेम (Sanlam Emerging Markets Mauritius) और श्रीराम क्रेडिट कंपनी के संयुक्त प्रमोटरशिप के साथ, कंपनी अपने निवेश ढांचे और प्रतिभा पूल को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

Check Also

Lincoln Pharmaceuticals का Q2 FY26 नेट प्रॉफिट ₹20.01 करोड़, अगले तीन वर्षों में ₹1,000 करोड़ राजस्व का लक्ष्य

अहमदाबाद (गुजरात). अग्रणी हेल्थकेयर कंपनी Lincoln Pharmaceuticals Limited (BSE: 531633, NSE: LINCOLN) ने Q2 FY2025-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *