नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट के कार्यक्रम में सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर की मौजूदगी पर कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार किया है। भाजपा के प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जख्मों पर मरहम लगाने का काम करते हैं तो कांग्रेस सिख परिवारों के पुराने जख्मों पर नमक-मिर्च डालने का काम करती है।
प्रवक्ता गौरव भाटिया ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कार्यक्रम की तस्वीर दिखाई, जिसमें जगदीश टाइटलर पहली पंक्ति में बैठे हुए थे और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा दूसरी पंक्ति में थे।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बयान का उदाहरण देते हुए गौरव भाटिया ने कहा, “सभी जानते हैं कि 1984 के दंगों में तीन हजार से अधिक सिख परिवारों को प्रताड़ित किया गया। हत्याएं और बलात्कार हुए। कहा गया कि ‘बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।’ इस तरह से हत्या और बलात्कारों की घटनाओं को सही ठहराने का प्रयास किया गया।”
उन्होंने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा, “हत्यारे और बलात्कारियों के साथ कांग्रेस का रिश्ता है। सज्जन कुमार कांग्रेस के टिकट पर सांसद बने और जगदीश टाइटलर सरकार में मंत्री बनाए गए। जगदीश टाइटलर को दिल्ली कांग्रेस कमेटी में जगह दी गई। कांग्रेस अभी भी हत्यारों के साथ खड़ी है। कार्यक्रम में ऐसे हत्यारों को सोनिया गांधी ने पहली पंक्ति में बैठाया।”
गौरव भाटिया ने सवाल करते हुए कहा, “सिख परिवारों के दर्द को सोनिया गांधी और राहुल गांधी महसूस क्यों नहीं कर पाते हैं? क्या ‘नकली गांधी’ भूल गए हैं कि नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी क्या होती है? ये कब तक मौन रहेंगे और कब तक भारत विरोधी ताकतों के साथ खड़े रहेंगे?”
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिख परिवारों के आंसू पोंछने और उनको न्याय दिलवाने का काम किया। हमें विश्वास है कि देश की 140 करोड़ की जनता भाजपा और हर उस परिवार के साथ खड़ी है, जिसने अपना कोई खोया है।
Corporate Post News