गुरुवार, जनवरी 22 2026 | 12:40:04 PM
Breaking News
Home / स्वास्थ्य-शिक्षा / बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में एमबीए के पहले बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में एमबीए के पहले बैच के लिए आवेदन आमंत्रित किए

कार्यक्रम का फोकस कॉरपोरेट बोर्डरूम में ब्रांड कम्युनिकेशन की आवश्यकताओं पर

भुवनेश्वर: बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी (बीजीयू), बिरला समूह की एक प्रमुख विश्वविद्यालय, अपने एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट कार्यक्रम के पहले बैच अर्थात 2026–28 बैच के लिए आवेदन आमंत्रित करता है। यह कार्यक्रम कॉरपोरेट, मीडिया, कंसल्टिंग और सार्वजनिक नीति क्षेत्रों में कुशल कम्युनिकेशन मैनेजर्स की मजबूत उद्योग मांग को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया है।

 

 

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप, जो बहुविषयक शिक्षा, अनुभवात्मक शिक्षण और दक्षता-आधारित परिणामों पर बल देती है, बीजीयू अपने प्रबंधन शिक्षा पोर्टफोलियो को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है, जिसमें कम्युनिकेशन-आधारित नेतृत्व पर विशेष फोकस किया गया है।

 

 

बीजीयू में एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट को ऐसे भविष्य-तैयार पेशेवरों को तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो ब्रांड कम्युनिकेशन, कॉरपोरेट कम्युनिकेशन प्रबंधन, संकट प्रबंधन, मीडिया सहभागिता और डिजिटल कम्युनिकेशन के विकसित होते परिदृश्य को प्रभावी ढंग से संभाल सकें।

 

 

एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट कार्यक्रम की प्रमुख विशेषताएं:
• एकीकृत कम्युनिकेशन पाठ्यक्रम: प्रबंधन की मूल अवधारणाओं को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, ब्रांडिंग, विज्ञापन, जनसंपर्क, डिजिटल मीडिया रणनीति और कंटेंट प्रबंधन के साथ समाहित करता है।
• डिजिटल-फर्स्ट दृष्टिकोण: डिजिटल स्टोरीटेलिंग, डिजिटल टूल्स के उपयोग, सोशल मीडिया रणनीति, डेटा-आधारित कम्युनिकेशन और उभरती तकनीकों पर जोर।
• उद्योग-समन्वित शिक्षण: पाठ्यक्रम उद्योग विशेषज्ञों, मीडिया पेशेवरों और कम्युनिकेशन लीडर्स के सुझावों के आधार पर विकसित।
• अनुभवात्मक शिक्षण पद्धति: लाइव प्रोजेक्ट्स, केस स्टडीज़, सिमुलेशन, इंटर्नशिप और उद्योग के साथ संवाद के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव सुनिश्चित किया जाएगा।
• करियर-केंद्रित परिणाम: कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, ब्रांड मैनेजमेंट, मीडिया रणनीति, डिजिटल मार्केटिंग, पब्लिक अफेयर्स और कंसल्टेंसी जैसे क्षेत्रों में भूमिकाओं के लिए स्नातकों को तैयार करता है।

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. (डॉ.) कुलभूषण बलूनी ने कहा,
“बिरला समूह की विरासत को बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी के माध्यम से आगे बढ़ाते हुए, हम ऐसे भविष्य-तैयार नेताओं को गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो डेटा-आधारित और डिजिटल रूप से जुड़े विश्व में सफल हो सकें। जैसे-जैसे कम्युनिकेशन नेतृत्व, विश्वास और संगठनात्मक सफलता को परिभाषित कर रहा है, हमारा फोकस रणनीतिक सोच, उद्योग-संगतता और अनुभवात्मक शिक्षण को एकीकृत कर छात्रों को प्रभाव पैदा करने, प्रभाव निर्माण करने और विभिन्न क्षेत्रों में सार्थक एवं सूचित परिवर्तन लाने में सक्षम बनाना है।”

 

 

कार्यक्रम के शुभारंभ पर बोलते हुए, बिरला स्कूल ऑफ कम्युनिकेशनबिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी के डीन डॉ. शिव शंकर दास ने कहा,
“एमबीए इन कम्युनिकेशन मैनेजमेंट उन संगठनों की बदलती जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बीजीयू की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जहां नेतृत्व, प्रशासन और ब्रांड निर्माण में कम्युनिकेशन एक रणनीतिक भूमिका निभाता है। यह कार्यक्रम ऐसे पेशेवर तैयार करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो रणनीतिक रूप से सोच सकें, नैतिक रूप से संवाद कर सकें और जटिल व्यावसायिक वातावरण में आत्मविश्वास के साथ नेतृत्व कर सकें।”

बीजीयू का लर्निंग इकोसिस्टम रचनात्मकता, नवाचार, आलोचनात्मक सोच और रणनीतिक निर्णय-निर्माण को बढ़ावा देता है, जिससे स्नातकों को कम्युनिकेशन-आधारित उद्योगों में नेतृत्व भूमिकाओं में सफल होने के लिए तैयार किया जाता है।

पात्रता एवं प्रवेश प्रक्रिया

विवरण जानकारी
आवेदक श्रेणी 1 (प्रवेश परीक्षा आधारित) वैध CAT / XAT / GMAT / CMAT / MAT स्कोर रखने वाले उम्मीदवार अपने संबंधित परीक्षा अंकों के आधार पर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदक श्रेणी 2 (बीजीयू प्रवेश परीक्षा – BET) जिन उम्मीदवारों के पास उपरोक्त में से किसी भी प्रवेश परीक्षा का स्कोर नहीं है, वे बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा (BET) के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद WAT एवं PI आयोजित किया जाएगा।
न्यूनतम पात्रता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री, न्यूनतम 50% कुल अंकों या समकक्ष CGPA के साथ (आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार 45%)।
विस्तृत पात्रता मानदंड: https://www.bgu.ac.in/mba-communication-management
आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया उम्मीदवारों को नीचे दिए गए लिंक पर उपलब्ध ऑनलाइन आवेदन फॉर्म के माध्यम से आवेदन जमा करना होगा –
https://forms.bgu.ac.in/mba

व्यक्तिगत साक्षात्कार प्रारंभिक स्क्रीनिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों को लिखित योग्यता परीक्षा (WAT) एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार (PI) के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
आवेदन प्रारंभ तिथि 26th Sept. 2025
आवेदन अंतिम तिथि: 31st June 2026
शुल्क:  

 

 

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी (बीजीयू) के बारे में

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी (बीजीयू), भुवनेश्वर, बिरला समूह द्वारा प्रवर्तित एक प्रमुख बहुविषयक विश्वविद्यालय है। अपनी मजबूत शैक्षणिक आधारशिला, उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और समग्र शिक्षा पर विशेष फोकस के लिए प्रसिद्ध बीजीयू, भविष्य-तैयार पेशेवरों और जिम्मेदार नेताओं को तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है। भुवनेश्वर में स्थित आधुनिक और अत्याधुनिक परिसर में फैला यह विश्वविद्यालय समकालीन अवसंरचना, उन्नत प्रयोगशालाओं और तकनीक-सक्षम कक्षाओं द्वारा समर्थित एक जीवंत शिक्षण वातावरण प्रदान करता है।

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी नवाचार, अनुसंधान, उद्यमिता और अनुभवात्मक शिक्षण पर विशेष जोर देती है। उद्योग सहयोग, हैकाथॉन, लाइव प्रोजेक्ट्स और इनक्यूबेशन-आधारित पहलों के माध्यम से विश्वविद्यालय सक्रिय रूप से अकादमिक जगत और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच की खाई को पाटता है। बीजीयू अंतर्विषयक शिक्षा को प्रोत्साहित करता है और अपने शैक्षणिक कार्यक्रमों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा एनालिटिक्स और डिजिटल प्लेटफॉर्म जैसी उभरती तकनीकों के उपयोग को बढ़ावा देता है।

विश्वविद्यालय प्रबंधन, इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, विधि, मीडिया अध्ययन और अनुप्रयुक्त विज्ञान सहित विभिन्न विषयों में स्नातक, स्नातकोत्तर, डॉक्टोरल और कार्यकारी शिक्षा कार्यक्रमों की विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है। कौशल विकास, नेतृत्व प्रशिक्षण और नैतिक मूल्यों पर मजबूत फोकस के साथ, बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी राष्ट्र निर्माण और विकसित होती वैश्विक ज्ञान अर्थव्यवस्था में सार्थक योगदान देने का लक्ष्य रखती है।

Check Also

Birla Global University in collaboration with Google Developer Group organised a successful “Next Mind 12” GenAI Hackathon

बिरला ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने गूगल डेवलपर ग्रुप के सहयोग से सफल “नेक्स्ट माइंड 12” जेनएआई हैकाथॉन का आयोजन किया

छात्र नवोन्मेषकों ने गूगल तकनीकों का उपयोग करते हुए एडटेक और फिनटेक के लिए एआई-आधारित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *