New Delhi. हेस्टर बायोसायन्सिस लिमिटेड को फूड & ड्रग्स कंट्रोल एडमिनिस्ट्रेशन से पॉल्ट्री के लिए लो पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लुएंजा वैक्सीन के निर्माण और विपणन हेतु मेन्युफेक्चरिंग लाइसेंस प्राप्त हुआ है। पोल्ट्री हेतु यह वैक्सीन में H9N2 स्ट्रेन को इनएक्टिवेट किया गया है।
लो पैथोजेनिक एवियन इन्फ्लुएंजा H9N2 स्ट्रेन पोल्ट्री फ्लॉक्स में लंबे समय से एक गंभीर चुनौती बना हुआ है और यह ईयर–राउंड को–मॉर्बिडिटी का कारण बनता है, जिससे बड़े स्तर पर इकोनॉमिक लॉसेस होते हैं। H9N2 लेयर्स में एग प्रोडक्शन में स्थायी गिरावट ला सकता है और ब्रॉयलर्स में परफॉर्मेंस लॉस का कारण बनता है। इसके अलावा, अन्य इन्फैक्शन की मौजूदगी में यह हाई मॉर्टेलिटी भी पैदा कर सकता है।
यह लाइसेंस हेस्टर के प्रिवेंशन–लेड पोल्ट्री हेल्थकेयर पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण रेगुलेटरी माइलस्टोन है।
यह वैक्सीन ICAR-NIHSAD से Agrinnovate India के माध्यम से प्राप्त की गई टेक्नोलॉजी पर आधारित है।
Corporate Post News