नई दिल्ली| बरसात के चलते पहले प्याज, लहसुन, टमाटर व हरी सब्जियों की महंगाई ने आम उपभोक्ताओं की जेब काटी, लेकिन अब दालों के दाम बढ़ने से इस त्योहारी सीजन में गृहणियों के रसाई का बजट बिगड़ गया है. बीते एक सप्ताह में देश के प्रमुख बाजारों में उड़द के दाम में 450-850 रुपये प्रति कुंटल का इजाफा हुआ है. उड़द के साथ-साथ मूंग, मसूर और चना के दाम में भी वृद्धि हुई है.
दलहन बाजार के जानकारों की माने तो दालें और महंगी होंगी क्योंकि बरसात के कारण मध्य प्रदेश में उड़द की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, दलहन की बुवाई भी इस खरीफ सीजन में पिछले साल से कम होने के कारण उत्पादन कम रहने की अनुमान लगाया गया है.
दलहन बाजार के जानकारों की माने तो दालें और महंगी होंगी क्योंकि बरसात के कारण मध्य प्रदेश में उड़द की फसल को भारी नुकसान हुआ है. वहीं, दलहन की बुवाई भी इस खरीफ सीजन में पिछले साल से कम होने के कारण उत्पादन कम रहने की अनुमान लगाया गया है.
Corporate Post News