फोर्ड का सेल्स अभियान मिडनाइट सरप्राइज
नई दिल्ली| फोर्ड इंडिया उपभोक्ताओं के लिए अपना मेगा सेल्स अभियान ‘मिडनाईट सरप्राइज वापस लेकर आया है। ज्यादा सुविधा, आकर्षक डील्स एवं 5 करोड़ रुपए तक के उपहार के साथ यह अभियान 6 से 8 दिसंबर, 2019 तक चलेगा। इस अभियान के दौरान देशभर में फोर्ड डीलरशिप्स सुबह 9 बजे से अद्र्धरात्रि तक खुली रहेंगी, जिससे ग्राहकों के लिए फोर्ड की टेस्ट ड्राइव लेकर कार बुक करना ज्यादा आसान हो जाएगा। कंपनी के ईडी, मार्केटिंग विनय रायना ने बताया कि यह ऑफर फोर्ड के संपूर्ण वाईब्रैंट, फीचर से भरपूर एवं वैल्यू फॉर मनी उत्पाद पोर्टफोलिया पर लागू है, जिसमें फीगो, एस्पायर, ईकोस्पोर्ट एवं एन्डीवर शामिल हैं।
Corporate Post News