मंगलवार, मई 14 2024 | 12:09:54 PM
Breaking News
Home / बाजार / झुलसा सकती है महंगाई की आंच! GST दरें बढ़ाने की तैयारी में काउंसिल

झुलसा सकती है महंगाई की आंच! GST दरें बढ़ाने की तैयारी में काउंसिल

जयपुर। आमदनी के मोर्चे पर दबाव झेल रही केंद्र और राज्य सरकारें आने वाले दिनों में टैक्स में बढ़ोतरी के जरिए इसकी भरपाई कर सकती है. यदि ऐसा होता है ​तो निश्चित तौर पर आने वाले दिनों में महंगाई भड़केगी.

GST) काउंसिल की अगले हफ्ते बैठक

दरअसल, गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की अगले हफ्ते होने वाली बैठक में जीएसटी की दर और स्लैब में बड़ा बदलाव हो सकता है. जीएसटी के जरिए अबतक सरकार की कमाई संतोषजनक नहीं रही है. इसके चलते केंद्र और राज्यों की राजस्व वसूली काफी दबाव में आ गई है.

जीएसटी के जुड़े सभी फैसले काउंसिल में ही

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 18 दिसंबर को जीएसटी काउंसिल की बैठक प्रस्तावित है. जीएसटी के जुड़े सभी फैसले काउंसिल में ही लिए जाते हैं. गौर करने वाली बात यह है कि यह बैठक ऐसे समय हो रही है जबकि जीएसटी कलेक्शन उम्मीद से कम रहा है और कई राज्यों का मुआवजा भी अटका है. राज्य जल्द से जल्द इसकी भरपाई की मांग कर रहे हैं.

5% से 8% और 12% से 15% हो सकता है रेट

जीएसटी के तहत इस समय मुख्यत: चार दरें- 5 फीसदी, 12 फीसदी, 18 फीसदी और 28 फीसदी हैं. इसके अलावा 28 फीसदी की कैटेगरी में आने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर सेस भी वसूला जाता है. यह सेस 1-25 फीसदी के दायरे में लगाया जाता है. केंद्र और राज्यों के अधिकारियों के एक समूह ने मंगलवार को बैठक कर जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने की अपनी सिफारिशों को अंतिम रूप दिया. इसमें कई विकल्पों पर विचार किया गया. इनमें से एक यह है कि 5 फीसदी की दर को बढ़ाकर 8 फीसदी और 12 फीसदी की दर को बढ़ाकर 15 फीसदी कर दिया जाए.

Check Also

Global gold demand remains strong, hitting record high prices

विश्व में सोने की मांग मजबूत बनी हुई है, रिकॉर्ड-स्तर के ऊँचे मूल्य दर्ज हुए

नई दिल्ली : वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की 2024 की पहली तिमाही की गोल्ड डिमांड ट्रेंड्स …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *