बेंगलूरु। अमेजन डॉट इन ने 15 मार्च 2020 तक चलने वाले ‘समर अप्लाइंसेस कार्निवल की घोषणा की है। ग्राहक इस विशेष रूप से तैयार स्टोर पर इनवर्टर एसी, एनर्जी एफिशिएंट और कंवर्टेबल रेफ्रिजरेटर, कूलर जैसे कंज्यूमर अप्लाइंसेस पर ढेरों रोमांचक ऑफर्स और डील्स का लाभ उठा सकते हैं।
इनवर्टर एसी की रेंज 23,999 रुपए
इस दौरान, ग्राहक वोल्टास, एलजी, डाइकिन, व्हर्लपूल, सैमसंग, सिम्फनी, गोदरेज आदि पर बचत हासिल कर सकते हैं। कार्निवाल में इनवर्टर एसी की रेंज 23,999 रुपए, स्पिलिट फिक्स स्पीड एसी 21,999 रुपए से शुरू है। वहीं एलजी, सैमसंग, व्हर्लपूल, हायर, गोदरेज आदि जैसे शीर्ष ब्राण्डों के रेफ्रिजरेटर्स पर 35 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
Corporate Post News