नई दिल्ली। आसुस (Asus) ने नवीनतम एएमडी राइजेन 9 4900एचएस प्रोसेसर द्वारा संचालित अपने फ्लैगशिप लैपटॉप जेफिरस जी 14 (gaming laptop Zephyrus G-14) को लॉन्च किया। एनीमे मैट्रिक्स डिस्प्ले वाला जेफिरस जी-14 ग्राहकों को 98,990 रुपए में उपलब्ध होगा, जबकि बिना इस अनोखे डिस्प्ले वाला जेफिरस जी-14 की कीमत 80,990 रुपए रखी गई है। कंपनी द्वारा लॉन्च किए गए अन्य डिवाइस जेनबुक 14, वीवोबुक एस एस-14, वीवोबुक अल्ट्रा के-15, वीवोबुक अल्ट्रा 14:15, वीवोबुक फ्लिप 14 और जेफिरस जी-15 हैं।
ये हैं खूबियां
आसुस इंडिया में सिस्टम बिजनेस ग्रुप के कंज्यूमर एंड गेमिंग पीसी प्रमुख अर्नोल्ड सु ने कहा कि इस तरह के शक्तिशाली एएमडी राइजेन 4000 सीरीज एचएस प्रोसेसर के साथ 14 इंच के फॉर्म फैक्टर में गेमिंग लैपटॉप के लिए पहली बार हमारे प्राइम फोकस के रूप में पतला और हल्का डिवाइस गेमर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को बेमिसाल अनुभव प्रदान करेगा। 17.9 मिमी पतला और 1.6 किलोग्राम अल्ट्रा-पोर्टेबल जेफिरस जी-14 एक विशिष्ट डॉट मैट्रिक्स डिजाइन में फिंगरप्रिंट-रेसिस्टेंस के साथ मैग्नीशियम-अलॉय की-बोर्ड फ्रेम प्रदान करता है।
Corporate Post News