शनिवार, नवंबर 01 2025 | 07:15:24 AM
Breaking News
Home / ऑटो-गैजेट्स / Audi Q8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.33 करोड़

Audi Q8 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.33 करोड़

नई दिल्ली| Audi ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप एसयूवी-कूप Q8 लॉन्च कर दी। Audi Q8 की एक्स शोरूम कीमत 1.33 करोड़ रुपये है। यह फ्लैगशिप एसयूवी सिर्फ पेट्रोल इंजन और एक वेरियंट में बाजार में उतारी गई है। भारत में इसे पूरी तरह इम्पोर्ट किया जाएगा। भारतीय बाजार के लिए सिर्फ 200 यूनिट Audi Q8 अलॉट की गई हैं।

Q8 भारत में पहली SUV-कूप

डिजाइन की बात करें तो Q8 भारत में पहली SUV-कूप है, जो आउडी की नई स्टाइलिंग के साथ आई है। आउडी की यह नई स्टाइलिंग भारतीय बाजार में आने वाली कंपनी की Q3 और अपडेटेड Q7 में भी देखने को मिलेगी। क्यू8 एसयूवी में बड़ी ग्रिल, खास एलईडी हेडलाइट्स, कूप जैसी रूफलाइन, फ्रेमलेस डोर और बोल्ड वील आर्च दिए गए हैं। आउडी क्यू8 एसयूवी में बीएस6 कम्प्लायंट 48V माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0-लीटर, V6 टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 340hp का पावर और 500Nm टॉर्क जेनरेट करता है। क्यू8 का इंजन 8-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

6 सेकंड से कम में 100 की स्पीड

कंपनी का दावा है कि आउडी क्यू8 एसयूवी 5.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Check Also

BMW Motorrad का जश्न – भारत में BMW S 1000 RR की 1,000 यूनिट्स की बिक्री पूरी

सुपरबाइक का सुपरहिट सफर: रेसिंग प्रेमियों की पहली पसंद बनी BMW S 1000 RR गुरुग्राम. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *